विभिन्न योजनाओं के लाभ व फसल ब्रिकी के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण : उपायुक्त

April 2, 2021

विभिन्न योजनाओं के लाभ व फसल ब्रिकी के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण : उपायुक्त

हिसार, 02 अप्रैल रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने किसानों से आह्वान किया है कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ व फसल ब्रिकी के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि जो किसान मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अभी तक पंजीकरण से वंचित है, उनकी सुविधा के लिए 5 व 6 अप्रैल 2021 को पोर्टल पुन: खोला जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि किसान स्वयं विभागीय पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ के माध्यम से अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज के द्वारा पंजीकरण करवा सकते हैं। सरकार द्वारा किसानों के मोबाईल पर मंडी में फसल लाने के लिए निर्धारित दिन का संदेश भेजा जाएगा। तय दिन पर किसान अपनी फसल को साफ-सुथरा एवं सुखाकर मंडी में लाएं, ताकि बिना किसी परेशानी के फसल खरीद की जा सके। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए किसान नि:शुल्क टोल-फ्री नंबर-1800-180-2060 पर भी संपर्क कर सकते हंै।