उकलाना में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें

June 18, 2019

उकलाना में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें
पुलिस सुस्त चोर चुस्त
अपराध की नगरी बनता जा रहा है उकलाना शहर

रवि पथ ब्यूरो उकलाना 18 जून 19

उकलाना शहर में लगातार चोरी और डकैती की वारदातें बढ़ रही है। उकलाना शहर अपराध की नगरी बनता जा रहा है। उकलाना की पुलिस सुस्त है जबकि चोर चुस्त हैं।
लगातार चोरी की बढ़ रही वारदातों में इजाफा करते हुए चोरों ने कल रात उकलाना की एक दीपक मशीनरी स्टोर पर सेंध लगाते हुए ढाई लाख के लगभग की पीतल की स्क्रैप, इलेक्ट्रिसिटी सामान और 10 हजार के लगभग नगदी चोरी कर ली।


दुकान के मालिक अनिल गोयल ने जिसकी सूचना पुलिस को दी । उकलाना थाना के प्रभारी जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
दीपक मशीनरी स्टोर पर हुई इस चोरी को चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया। दुकान के पिछली साइड खुले पड़े प्लाट से चोरों ने छत से होकर सामान चोरी किया और गाड़ी में लोड कर कर ले गए ।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से उकलाना शहर के लोग सहमे हुए हैं जबकि पुलिस के हाथ अभी तक भी खाली है।
यही नहीं पिछले लगातार दो महीनों में उकलाना में लगातार 10 से 15 चोरी और डकैती की वारदात हो चुकी हैं जिसमें अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली।

दुकान के मालिक अनिल गोयल ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था वही सीसीटीवी कैमरे तोड़े जा चुके हैं ।
चोर 10 हजार नकदी के साथ ढाई लाख के लगभग का सामान चुरा कर ले गए। वहीं सीसीटीवी कैमरे तोड़ कर उसकी डीवीआर भी साथ ले गए। अनिल गोयल ने बताया कि इसकी सूचना उकलाना पुलिस को दे दी गई।

उकलाना गौशाला के पूर्व प्रधान बलराज गर्ग ने शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शहर में लगातार चोरी और डकैती की वारदात बढ़ रही है। पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस किसी भी चोर को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई ।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द चोर गिरफ्तार नहीं किए गए तो उकलाना के लोगों के साथ में धरने पर बैठ जाएंगे।

थाना उकलाना के एसएचओ जगदीश कुमार ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है और उन्हें शिकायत मिल चुकी है। जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी हुई है।
8814011313