पुलिस शहीदी दिवस पर पुलिस लाईन में हुआ कार्यक्रम, पुलिस अधीक्षक ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

October 21, 2020

पुलिस शहीदी दिवस पर पुलिस लाईन में हुआ कार्यक्रम, पुलिस अधीक्षक ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

फतेहाबाद, 21 अक्तूबर रवि पथ :

अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार पहुंचे और हरियाणा के दो पुलिसकर्मियों सहित सभी 264 शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन बहादुर शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए जिला के काफी संख्या पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दिन भारत के उन शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली दी जाती है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर आतंकवादी घटना हो या फिर आगजनी, दंगे-फसाद हो तो पुलिस ही सबसे पहले मौके पर पहुंचती है और पूरी जानकारी लेती है। यदि जरूरत पड़ती है तो पुलिस उपद्रवियों और आतंकवादियों का डटकर मुकाबला भी करती है ताकि आमजन की रक्षा हो सके। कोरोना काल में भी पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए अपने कर्तव्य का बखूबी पालन किया। उन्होंने कहा कि जो जवान आमजन की रक्षा करते हुए शहीद होते है उनकी शहादत को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। शहीद पुलिस कर्मियों के बलिदान की चर्चा करते हुए एसपी ने कहा कि देश की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले इन वीर पुलिस जवानों से हमें प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का देशहित में इसी प्रकार निष्पादन करना चाहिए। करीब एक घंटे से भी अधिक चले कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने जवानों को बताया कि 1959 में लद्दाख के हॉटस्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी सेना ने पुलिस पर हमला बोल दिया था, जिसमें भारत के कई पुलिसकर्मी शहीद हुए और तभी से इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर डिएसपी बिरम सिंह, सुभाष चन्द्र, दलजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र मोर महिला थाना प्रभारी कविता सिहाग, शहर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कम्बोज, लाईन अफसर इन्द्रपाल सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।