अग्रोहा बस स्टैंड से ₹50हज़ार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

March 12, 2019

 

अग्रोहा बस स्टैंड से ₹50हज़ार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रवि पथ ब्यूरो हिसार
हिसार के पुलिस कप्तान श्री शिव चरण भा:पु:से: के कुशल निर्देशन में ₹50,000 का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है

विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ हिसार के प्रभारी निरीक्षक विजेंदर सिंह की टीम ने ₹50,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि थाना अग्रोहा के गांव किरोड़ी निवासी केसरी पुत्र गणपत ने अभियोग दर्ज करवाया कि उसके बेटे सुशील व भतीजे कपिल पर जान से मारने की नियत से दिनांक 31 दिसंबर 2018 को शाम 4:30 बजे कई फायर किए जो लहूलुहान हालत में खेत में पड़े हुए मिले पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था जिसमें किरोड़ी निवासी राजेश उर्फ राजू पुत्र सतवीर को गिरफ्तार करने के लिए भरसक प्रयास किए जिसकी गिरफ्तारी के लिए ₹50000 का इनाम भी घोषित किया गया सीआईए स्टाफ हिसार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल फैलाया जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर इसकी हरकतों पर नजर रखी गई जो आज शाम बस अड्डाअग्रोहा से आरोपी राजेश उर्फ राजू को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसको कल पेश अदालत किया जा कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा क्योंकि आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया असला व मोटरसाइकिल बरामद की जानी है मुकदमा में आरोपी चमार खेड़ा निवासी नसीब उर्फ मुन्ना पुत्र जय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अतिरिक्त एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है

उल्लेखनीय है कि आरोपी किरोड़ी निवासी राजेश उर्फ राजू पुत्र सतवीर के विरुद्ध आपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक 9 मुकदमे थाना अग्रोहा, आदमपुर व फतेहाबाद के टोहाना में हत्या का प्रयास, मारपीट, शस्त्र अधिनियम जैसे संगीन अपराध शामिल है आरोपी राजेश उर्फ राजू का संबंध थुराना निवासी विनोद काना गैंग से रहा है

Tags: