उकलाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बुड्ढाखेड़ा गांव से 82 किलो 100 ग्राम गांजा और कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त जब्त

March 13, 2020

उकलाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बुड्ढाखेड़ा गांव से 82 किलो 100 ग्राम गांजा और कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त जब्त
उकलाना रवि पथ
:  उकलाना पुलिस को आज दो बड़े मामलों में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नशीले पदार्थों के कारोबार पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाते हुए उकलाना पुलिस ने बुड्ढाखेड़ा गांव से 82 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया वही कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
थाना उकलाना के प्रभारी हवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उकलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बुड्ढाखेड़ा गांव में अल्टो गाड़ी में मादक पदार्थ लाया गया है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ हिसार से संपर्क होने के बाद बुड्ढाखेड़ा गांव में छापामारी की तो 82 किलो 100 ग्राम गांजा और अल्टो को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी ओर सूचना के आधार पर कलरभैणी गांव से 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त के साथ हवा सिंह नामक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया।
एसएचओ हवा सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और आगामी जांच की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि बुड्ढाखेड़ा से पकड़े गए 82 किलो 100 ग्राम गांजा में मादक पदार्थ एक्ट 20, 61, 85 के तहत कार्रवाई की गई है वही कलरभैणी से पकड़े गए 53 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त में मादक पदार्थ अधिनियम 15, 61, 85 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।