पुलिस दृश्यता दिवस पर डे डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस हिसार रही चुस्त एवं मुस्तैद

October 17, 2020

 

पुलिस दृश्यता दिवस पर डे डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस हिसार रही चुस्त एवं मुस्तैद

हिसार रवि पथ :

पुलिस महानिदेशक हरियाणा, पंचकूला के आदेशानुसार व जिला पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार आज 17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डे डोमिनेशन के साथ पुलिस दृश्यता दिवस मनाया गया।
डे डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस हिसार ने सुबह 9 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक अलग-अलग स्थानो पर विशेष नाके व पैदल गस्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध व्याक्तियों तथा वाहनों की जाचॅ के लिये विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान बडी संख्या में अधिकारी व पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। जिला के विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाका बन्दी की गई। डे डोमिनेशन के दौरान छोटे बड़े वाहनो की गहनता से जांच की गई तथा अभियान के तहत नियम वा कानून तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस व सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों द्वारा डे डोमिनेशन के दौरान सभी नाको व पैदल गस्त पार्टियों को चैक किया गया। तथा डे डोमिनेशन चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्याक्तियों से पूछताछ की गई। इस अभियान के दौरान भीड़ भाड़ वाले स्थानों भी चैक किया गया तथा कोरोना महामारी के संबंध में मास्क पहनने के निर्देशो की अवहेलना करने वाले 388 व्यक्तियों के मास्क संबंधित चालान काटे गए व कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों बारे नागरिकों को जागरूक किया गया।
जिला पुलिस द्वारा डे डोमिनेशन के दौरान छोटे बडे वाहनो को चैंक कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 74 वाहनो के चालान किये गये व 4 वाहन को इंपाउंड किया गया।