स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से दुर्व्यहार या उन पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी : पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक

July 17, 2021

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से दुर्व्यहार या उन पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी : पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक

हिसार  रवि पथ :

पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने एएसपी, सभी डीएसपी, सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को आदेश जारी किए है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमला करने, अभद्र व्यवहार, सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से अभियोग अंकित कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश करें। इस संबध में सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की विषम परिस्थिति उत्पन्न ना हो।
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि इस सम्बंध में हरियाणा सरकार के माननीय गृह एवम् स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना एक सफल स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की आधारशिला है। स्वास्थ्य कर्मचारियों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, उनके काम में रुकावट या कोई भी मौखिक या शारीरिक कार्य, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, पहुंच और वितरण में हस्तक्षेप होता है, हमला व सरकारी कार्य में बाधा कहलाता है। इससे जरूरतमंद लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की क्षमता पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

इसके साथ ही रोगियों के मनोसामाजिक स्वास्थ्य के साथ-साथ फ्रंटलाइन पर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं और उनके परिवारों पर भी भारी असर पड़ता है। बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली को सक्षम करने के लिए अग्रिम पंक्ति में स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।
डीआईजी ने आमजन से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करे और ना ही उनके कार्य में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट पैदा करें। कोरोनाकाल की विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का तो सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई आपत्ति जनक पोस्ट न डालने और ऐसी पोस्ट को फॉरवर्ड न करने की हिदायत भी दी है। ऐसा करने वालो के खिलाफ नियमनुसार अभियोग अंकित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।