गांव मंगाली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को बताया पर्यावरण, जल संरक्षण व पौधारोपण का महत्व

June 30, 2021

गांव मंगाली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को बताया पर्यावरण, जल संरक्षण व पौधारोपण का महत्व

हिसार, 30 जून  रवि पथ :

सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की टीम द्वारा बुधवार को जिला के गांव मंगाली में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण, पौधारोपण एवं पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया।


विभाग की नाटक मण्डली के सदस्यों ने गांव मंगाली के पंचायत भवन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कलाकारों ने बरसात के मौसम में फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करने तथा पर्यावरण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान कृषि विकास अधिकारी डॉ रविंद्र एवं गौरव ने किसानों को बताया कि वे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा एवं मेरा पानी-मेरी विरासत पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस अवसर पर स्टेज मास्टर महावीर व धर्मवीर, हारमोनियम मास्टर अनिल कुमार, निरंजन, आजाद सिंह, बलवान सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।