एचएयू वैज्ञानिकों ने गांव नगथला में पौधारोपण के बाद वितरित किए पौधे

July 17, 2021

एचएयू वैज्ञानिकों ने गांव नगथला में पौधारोपण के बाद वितरित किए पौधे

हिसार : 17 जुलाई  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की ओर से गांव नंगथला, अग्रोहा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्र सरकार की और से चलाये जा रहे अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि उन्नत भारत अभियान एवं आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव नंगथला को महाविद्यालय ने गोद ले लिया है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत हर महीने गांव में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत छायादार पौधों की महता बताते हुए जागरूक किया गया और छायादार व औषधीय पौधे वितरित किए गए। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में त्रिवेणी लगाई गई। कार्यक्रम में एचएयू की ओर से डॉ. बलजीत सहारण, डॉ. जतेश काठपालिया, डॉ. रश्मि त्यागी, डॉ. सुभाष चन्द्र, प्रिंसीपल अनीता, राम कुमार सहित स्कूल स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। डॉ. रश्मि त्यागी ने सबका धन्यवाद किया।