पर्यावरण है अगर बचाना, तो पौधारोपण जरूरी – राजिंद्र बाजवा

July 3, 2022

पर्यावरण है अगर बचाना, तो पौधारोपण जरूरी – राजिंद्र बाजवा

रवि पथ न्यूज़ :

लायंस क्लब की शाखा उकलाना ने अपना नया प्रोजेक्ट पौधारोपण के रूप में लगाया। क्लब के प्रधान राजिंद्र बाजवा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी क्लब का उद्देश्य लोक हित में कार्य करना है। इसलिए आज उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण और वृक्षारोपण की मुहिम चलाई। इसके अंतर्गत प्रधान राजिंद्र बाजवा ने क्लब के साथियों के साथ मिलकर लायंस भवन में पौधारोपण किया और साथ में इन पौधों को संभालने की प्रतिज्ञा भी ली। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण करना ही नहीं, अपितु इन पौधों को वृक्ष बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर उनके साथ सचिव शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विपिन कथुरिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन रमेश नैन और अनिल गोयल, सतवंत सिंह, सतबीर धायल, राजेश भूटानी, मनोज जुनेजा, सुंदर मित्तल, नरेश आहूजा इत्यादि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।