पौधे लगाने व उसकी तीन वर्ष तक देखभाल करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित

August 25, 2020

एक विद्यार्थी-एक पौधा अभियान के तहत स्कूलों व दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर होगा पौधारोपण

पौधे लगाने व उसकी तीन वर्ष तक देखभाल करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित

हिसार, 25 अगस्त रवि पथ :

स्कूली विद्यार्थियों के माध्यम से जिले को हरा-भरा बनाने के लिए शिक्षा विभाग व राह गु्रप फाउंडेशन ने ऐतिहासिक पहल की है। इसके तहत कोराना काल के बाद स्कूल परिसर या दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करने व उन पौधों की तीन वर्ष तक देखभाल करने वाले विद्यार्थियों को सामाजिक संस्था राह गु्रप फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पहले से लगे पौधोंं की देख-रेख करने वाले विद्यार्थियों को भी बकायदा प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्नï प्रदान किए जाएंगे।
एक विद्यार्थी-एक पौधा अभियान का शुभारंभ मंगलवार सुबह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजपुल से किया गया। इस पौधारोपण व पौध देखरेख कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह ने संयुक्त रुप से की। इस अवसर पर राह गु्रप फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र लोहान मौजूद रहे।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर राह गु्रप फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन रामनिवास वर्मा, सरंक्षक प्रवीन त्यागी, संस्था की राष्ट्रीय सलाकार सुदेश चहल पुनियां, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सिंगला, नारनौंद के खंड शिक्षा अधिकारी अमनदीप, बरवाला व अग्रोहा के खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह, हिसार प्रथम की खंड शिक्षा अधिकारी सुनिता पुनिया, हिसार-2 के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल नेहरा, हांसी के खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा, आदमपुर के खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह, आदमपुर के बीईईओ भूपेन्द्र दलाल, प्राचार्य राकेश चराया, प्राचार्य कैलाश सैनी, सिंथेसिस संस्थान की हिसार यूनिट के इंचार्ज आशीष पूनिया, इम्पेक्ट एकेडमी के संचालक इंजीनियर जोगेन्द्र पूनिया, राह गु्रप के वाईस चेयरमैन प्र्रमोद सिवाच, राह क्लब हिसार के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा, उपाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, संजीव सहगल, निर्मला सैनी, एडवोकेट मीनू सिंगला, सुनीता पायल, सुदेश शर्मा, सुनिता तंवर, सारिका नागपाल सहित कई स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे।


एक स्कूल से कम से कम 50 विद्यार्थी :
एक विद्यार्थी-एक पौधा अभियान के तहत प्रत्येक स्कूल में एक-एक विशेष क्लब बनाया जाएगा। इसमें पौधारोपण करने वाले विद्यार्थी की कक्षा व पौधे का नाम, आकार व प्रति वर्ष की प्रगति रिपोर्ट आंकी जाएगी। इसके लिए किसी एक स्कूल से कम से कम 50 विद्यार्थियों का पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। यह पंजीकरण स्कूल स्तर पर ही किया जाएगा। इसके लिए अधिकतम विद्यार्थियों की कोई सीमा नही है। उसके बाद यह रिकार्ड सभी स्कूल राह संस्था व जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ऑफलाइन जमा करवाएंगे। इस अभियान में स्कूली विद्यार्थी अपने अध्यापक, दोस्त या अभिभावकों की मदद ले सकते हैं।


जिले में कुल कितने स्कूल :
जिला के 154 सीनियर सकेंडरी, 115 हाई स्कूल, 99 मिडल व लगभग 300 निजी स्कूल इस अभियान में भागीदारी कर सकते हैं। जिले के इन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 1.5 लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। कक्षा आठवीं से बाहरवीं तक यह आंकड़ा 45 हजार से अधिक है। ऐसे में अगर यह योजना कारगर साबित रहती है तो सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थी जिले को हरा-भरा बनाने में सार्थक योगदान दे सकते हैं।
पुराने पौधों की भी होगी देखभाल :
एक विद्यार्थी-एक पौधा अभियान के तहत सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थी पहले से लगे पौधों की देख-रेख भी करेंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को पहले से रोपित 21 पौधों की निराई, गुड़ाई करने के अलावा उनमें पानी दिया गया। उसके बाद नए व पुराने पौधों के रिकार्ड का मिलान प्रत्येक छह माह में जिला स्तर की कमेटी करेगी।