लोक निर्माण विश्राम गृह में बिजली पंचायत आयोजित

December 6, 2022

लोक निर्माण विश्राम गृह में बिजली पंचायत आयोजित

ऊर्जा मंत्री ने दी नव-निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं

कहा, सौर ऊर्जा नलकूप उपकरण मुहैया करवाने में प्रदेश देश में अग्रणी

हिसार, 06 दिसंबर रवि पथ :

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर ही है। शिक्षण संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं।
वे मंगलवार को को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के सौजन्य से आयोजित बिजली पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। बिजली उत्पादन, वितरण एवं संप्रेषण की दिशा में निगमों द्वारा योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही बिजली की मांग के दृष्टिïगत सरकार द्वारा किसानों को सौर ऊर्जा के उपकरण कृषि नलकूपों के लिए अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में कृषि नलकूप कनेक्शन लेने के लिए 29 हजार 806 किसानों ने सभी औपचारिकताएं पूरी की, जिनमें से 25 हजार 15 किसानों को ट्यूबैल कनैक्शन जारी किए जा चुके हैं तथा 4 हजार 779 लंबित कनैक्शन शीघ्र देने के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपकरण अनुदान पर उपलब्ध करवाने में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है। शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक एवं पंचायत भवनों में भी सौर ऊर्जा उपकरण लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 लाख उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे पूर्व 4 जिलों गुरूग्राम, करनाल, फरीदाबाद तथा पंचकूला में 10 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। निगम द्वारा बिजली मीटरों की त्रुटियों का स्थाई समाधान करने के लिए उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रगति पर है। रिपोट से संचालित स्मार्ट मीटर पारदर्शिता से युक्त है। बिजली बिलों से संबंधित त्रुटियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता का बिल तीन गुना आने पर जांच एवं समाधान के लिए निगम द्वारा दिन निश्चित किया गया है।
ऊर्जा एवं जेल मंत्री ने कहा कि संसदीय कमेटी के चेयरमैन सुशील मोदी ने तिहाड़ जेल, तेलंगाना एवं हरियाणा प्रदेश की विभिन्न जेलों का दौरा किया था। उन्होंने प्रदेश में जेल निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में कैदियों के लिए खान-पान, रहन-सहन एवं मानव अधिकारों को लेकर प्रदत्त की जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की है। प्रदेश में शहरों से जेलों को बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है। रोहतक, दादरी तथा फतेहाबाद में नई जेलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा हिसार शहर से भी जेल को स्थानांतरित किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने बिजली पंचायत में पहुंचने पर पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी है। प्रदेश में सर्वाधिक भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 5 तारीख को बिजली पंचायत में बिजली क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए खुला दरबार आयोजित किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार को बिजली पंचायत में विभिन्न गांवों एवं शहर के नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रवीण पोपली, निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय, कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र लांबा, एसडीओ भूप सिंह, प्रद्युमन जोशिला, मौसम सहरावत, संदीप यादव, दिलबाग सिंह, अजय दूहन, दीप व सतबीर सरपंच सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।