अंबानी परिवार की शादी में जाने के लिए पीएम के पास वक्त, किसानों के लिए समय नहीं: श्रुति

January 7, 2021

अंबानी परिवार की शादी में जाने के लिए पीएम के पास वक्त, किसानों के लिए समय नहीं: श्रुति

किसानों से वादा, अंत तक रहूंगी आपके साथ

भिवानी, 7 जनवरी  रवि पथ :

पखवाड़ेभर से कितलाना टोल टैक्स नाके पर धरनारत किसानों के समर्थन के लिए पूर्व सांसद श्रुति चौधरी वीरवार को धरनास्थल पर पहुंचीं। श्रुति ने केंद्र सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया और कहा कि अंबानी के परिवार की शादी में तो प्रधानमंत्री दो-दो बार जाते हैं, लेकिन उनसे 20 कदम दूरी पर बैठे किसानों से मिलने के लिए उनके (प्रधानमंत्री) पास समय नहीं है।
वीरवार दोपहर एक बजे कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी किसानों के धरने पर पहुंची। श्रुति ने दो घंटे से ज्यादा धरना दिया। अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि पीड़ा की बात है कि देश का किसान पिछले 40 दिन से कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठे हैं। हमारे प्रधानमंत्री अंबानी के परिवार में शादी समारोह में दो-दो बार जाते हैं। अडानी की फैक्ट्री लगती है तो प्रधानमंत्री गुजरात जाते हैं। लेकिन, 20 कदम पर बैठे किसानों से बात करने के लिए प्रधानमंत्री के पास वक्त नहीं है। दुख की बात है कि धरनारत 60 किसानों की मौत भी हो चुकी है।


उन्होंने किसानों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपकी बदौलत वे लोग सत्ता में आए। आपकी वजह से उनका महत्व है। बड़ी-बड़ी हकूमतें आपके (किसान) सामने झुकती हैं। श्रुति ने भाजपा का नाम लिये बिना कहा कि नेता जब अपने आपको भगवान समझने लगते हैं, तब जनता ऐसे नेताओं का गरूर तोड़ती है। भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि किसानों के बलबूते पर सत्ता मिली है। किसान आज अपने बचाव की लड़ाई लड रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि ऐसे लोगों को जरूर झुकाइएगा। साथ ही वादा भी किया कि अंत तक मैं आपके साथ हूं।

लोहारु हल्के के खरकड़ी में चल रहे धरनास्थल पर पहुचकर ट्रक्टर रैली को दिखाई झंडी

इससे पहले श्रुति चौधरी ने लोहारु हल्के के खरकड़ी में चल रहे किसानों के धरने पर पहुचकर अपना समर्थन दिया और हजारों की तादाद में काले कानूनों के विरोध में ट्रक्टर रैली को झंडी दिखाई, इस दौरान हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रक्टरों की रैली निकाली।