प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने को लेकर नेहरू युवा केंद्र एवं सैनिक मॉडल स्कूल रावलवास के विद्यार्थियों ने गांव सीसवाला में चलाया अभियान

October 25, 2021

प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने को लेकर नेहरू युवा केंद्र एवं सैनिक मॉडल स्कूल रावलवास के विद्यार्थियों ने गांव सीसवाला में चलाया अभियान

हिसार, 25 अक्टूबर  रवि पथ :

प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने को लेकर नेहरू युवा केंद्र एवं सैनिक मॉडल स्कूल रावलवास के विद्यार्थियों ने गांव सीसवाला में सघन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गांव सीसवाला में सार्वजनिक स्थानों बस स्टैण्ड, स्कूल, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र तथा मंदिर के आस-पास प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 अक्टूबर तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने का व्यापक अभियान चलाया गया है।
नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि इस अभियान में युवा कल्ब, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी तथा जनप्रतिनिधि अहम भूमिका निभा रहे हैं। अभियान के दौरान एकत्रित किए जाने वाला प्लास्टिक वेस्ट संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में रखा जाएगा। खंड के तीन गांव, जो सर्वाधिक प्लास्टिक एकत्रित करेंगे, उनको जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। गांव सीसवाला में चलाए गए अभियान के दौरान समाज सेवी ईश्वर सिंह काजला, कल्ब प्रधान संजय खोवाल, राजेंद्र सिंह, आजाद हिंद युवा कल्ब के प्रधान कपूर सिंह, हलबीर सिंह, आजाद, आशीष, सौरभ, सोमबीर सौम्य, सचिन, विक्रम, स्वीटी, सपना, संगम, पूजा, किरन, देवकी, दिपीका, प्रोमीला आर्य, ईश्बर आदि उपस्थित थे।