पेट्रोल- डीजल पर केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकारों द्वारा बढ़ाया गया बढ़ाया एक्साईज़ शुल्क और वैट वापिस हो- कृष्णा पुनिया

January 27, 2021

पेट्रोल- डीजल पर केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकारों द्वारा बढ़ाया गया बढ़ाया एक्साईज़ शुल्क और वैट वापिस हो- कृष्णा पुनिया

पेट्रोल- डीजल-रसोई गैस की रिकॉर्ड कीमतों के लिए केवल मोदी-खट्टर सरकार जिम्मेदार

मोदी-खट्टर सरकारों द्वारा बढ़ाया गया बढ़ाया एक्साईज़ शुल्क और वैट वापिस कर पेट्रोल एवं डीजल मिले 56.13 रुपए व 42.98 रुपए प्रति लीटर में

फतेहाबाद, 27 जनवरी, 2021 रवि पथ :

पेट्रोल-डीज़ल में लगातार बढ़ोतरी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पुनिया ने पेट्रोल- डीजल पर केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकारों द्वारा बढ़ाया गया बढ़ाया एक्साईज़ शुल्क और वैट वापिस कर जनता को राहत देने की मांग की है।

श्रीमती पुनिया ने कहा कि फतेहाबाद में पेट्रोल के दाम आज तक के सबसे ज्यादा रिकार्ड 85.15 रुपये, डीजल के दाम 77.73 रुपये और रसोई गैस का घरेलु सिलेंडर 730 रुपये हो गए हैं, जिसके लिए केवल मोदी-खट्टर सरकार जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पिछले छह सालों में पेट्रोल एवं डीजल पर एक्साईज़ ड्यूटी में 23.78 रुपए व 28.37 रुपए प्रति लीटर तथा वैट में पेट्रोल पर 5.24 रुपए व डीज़ल पर 6.38 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की है। उन बढ़ोत्तरीयों को आज यदि ये दोनों सरकारें वापिस कर लें तो पेट्रोल-डीजल 29.02 रुपए व 34.75 रुपए प्रति लीटर सस्ता होकर 56.13 रुपए व 42.98 रुपए प्रति लीटर हो सकता है।

श्रीमती पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने तो एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाकर और सबसीडी घटाकर महिलाओं का रसोई बजट भी बिगाड़ दिया है। कांग्रेस सरकार में जहां बिना सबसीडी का गैस सिलेंडर 414 रुपये में उपलब्ध था, आज फतेहाबाद में यह सिलेंडर 730 रुपये में मिल रहा है और सबसीडी मात्र 14 रुपये दी जा रही है।

श्रीमती पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 6 सालों में पेट्रोल पर एक्साईज़ शुल्क में 23.78 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की गई है। पेट्रोल पर एक्साईज़ शुल्क में 258 प्रतिशत वृद्धि तथा डीज़ल के एक्साईज़ शुल्क में 820 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे इन 6 सालों में केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीज़ल पर एक्साईज़ शुल्क से लगभग 20 लाख करोड़ रुपया कमाया है।

श्रीमती पुनिया ने कहा कि जब हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस ने 2014 में सरकार छोड़ी, तो पेट्रोल पर वैट 21 प्रतिशत था जो अब भाजपा सरकार में बढ़कर 30 प्रतिशत यानी आज के मुल्य पर 17.46 रुपए हो गया है। डीज़ल पर वैट 9.24 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 21.40 प्रतिशत यानी आज के मुल्य पर 11.24 रुपए हो गया है, जिसका मतलब है की खट्टर सरकार पेट्रोल व डीजल के आज के मुल्य पर 5.24 रुपए और डीज़ल पर 6.38 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए, जिससे खट्टर ने पिछले छह साल में पचास हज़ार करोड़ से ज्यादा वसूले हैं।