5 साल सांसद विधायक रहने वाले नेताओं की पेंशन बंद करे सरकार:-सुरेंद्र गौड़

May 22, 2022

5 साल सांसद विधायक रहने वाले नेताओं की पेंशन बंद करे सरकार:-सुरेंद्र गौड़

रवि पथ न्यूज़ :

देश के पूर्व सैनिक भी अब देश की मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे है…जहां पानीपत में पूर्व सैनिकों के एक संगठन ने प्रेस वार्ता कर कई बड़े मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी… इन मुद्दों में पूर्व सैनिको का सबसे बड़ा मुद्दा रहा विधायको और एमपी की पेंशन का…प्रेस वार्ता का नेतृत्व करने पहुंचे विंग कमांडर सुरेंदर ने कहा कि देश तमाम नेता ऐसा 5 साल में क्या मर लेते है कि उनको पेंशन दी जा रही है वो भी 100 प्रतिशत दूसरी सर्विस के कर्मचारियों की पेंशन काट दी गई या 50 प्रतिशत दी जा रही है…विंग कमांडर सुरेंदर का कहना है कि सरकार इन विधायकों और एमपी की पेंशन को बन्द करे, साथ ही उन्होंने उन लोगों की जांच करवाने की मांग की है जिनकी इनकम तो 100 रुपये है लेकिन वो चीजे 150 वाली खरीद रहे है…इसी तरह पूर्व सैनिकों ने कई मांगे सरकार के सामने रखी है…

पूर्व सैनिकों ने कहा कि उनकी सारी मांगे जायज है जिनको पूरा किया जा सकता है और ये सब मांगे देश हित के लिए है…उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो वो इन सब मांगो के लिए राजनीति में भी आने को तैयार है…जिसको लेकर वो अपने संगठन को गांव-गांव जाकर जिलों और देश में मजबूत करने का काम करेंगे…