पहलवान भी साझे का था, उम्मीदवार भी साझे का हुँ- योगेश्वर दत्त

October 28, 2020

पहलवान भी साझे का था, उम्मीदवार भी साझे का हुँ- योगेश्वर दत्त

मेरी अकादमी ही मेरा दफ्तर, थारी सेवा में 24 घंटे हाजिर

गोहाना रवि पथ :.

बरोदा हलके के घड़वाल गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने कहा कि गठबंधन की सरकार 2024 तक रहेगी। इस उपचुनाव से न तो सरकार पर कोई फर्क पड़ेगा और ना ही विपक्ष पर कोई खासा असर होगा। इस चुनाव का सीधा फर्क बरोदा हलके के विकास पर पड़ेगा। आप लोग हल्के से विधायक को अपनी आंख और कान बनाकर विधानसभा में भेजना चाहते हैं लेकिन विपक्ष की बातों में आकर आप कभी-कभी गलत उम्मीदवार को भी जितवा देते हैं और फिर उसका परिणाम पूरे हल्के को 5 साल तक भुगतना पड़ता है। मैं आप लोगों के बीच कुछ करने के इरादे से आया हूं,मैं चाहता हूं कि मेरे हल्के का पिछड़ापन दूर हो। विपक्ष वाले झूठे वादे लेकर आप लोगों के बीच में आते हैं और आप लोग उनकी बातों में आ जाते हैं। मैं आप लोगों से यही कहना चाहता हूं कि आप लोग उनकी बातों में ना आए।

जितना ईमानदार पहलवानी में था उतना ही ईमानदार राजनीति में रहूंगा

जितनी इमानदारी से मैंने पहलवानी की है उतनी ही ईमानदारी से मैं अपने हलके का विकास करवाउंगा। मेरा लक्ष्य यही है कि इस हलके के अंतिम इंसान तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचे। मैं इस हलके के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अकादमी और विद्यार्थियों के लिए भी उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए वचनबद्ध हूं। मैं यह चाहता हूं कि मेरे हलके के बच्चों को पढ़ने व खेलने के लिए हल्के से बाहर न जाना पड़े। जो सुख सुविधाएं उनको शहर में मिलती हैं वह सब मैं उनको हल्के में ही दिलाऊं।मैं एक वादा आप लोगों से यह भी करता हूं कि इस हलके की फसल जलभराव के कारण कभी खराब नहीं होगी।
मैं गरीब और पिछड़े वर्ग की आंख बनके चंडीगढ़ में बैठूंगा। जिससे उनका भी उतना ही विकास हो जितना अन्य वर्गों का होता है। मेरी आप लोगों से प्रार्थना है कि जिस तरह से अर्जुन को केवल मछली की आंख दिख रही थी उसी तरह आप लोगों को भी 3 नवंबर को कमल का बटन दिखना चाहिए। जनसभा में योगेश्वर दत्त के साथ इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला मौजूद रहे।