सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी : अतिरिक्त उपायुक्त

September 29, 2021

सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, 29 सितंबर   रवि पथ :

राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ संबंधित व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वे नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर शीघ्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवा लें।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 4 लाख 79 हजार 105 परिवार हैं, जिनसरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी : अतिरिक्त उपायुक्तमें से अभी तक 4 लाख 787 परिवारों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवाए हैं। संबंधित व्यक्ति जिन्होंने अब तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वे नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर शीघ्र परिवार पहचान पत्र बनवा लें, अन्यथा सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रहना पड़ सकता है।