पत्रकार से मिलती-जुलती फर्जी ईमेल से पोक्सो पीडित नाबालिग की पहचान की उजागर

March 10, 2021

पत्रकार से मिलती-जुलती फर्जी ईमेल से पोक्सो पीडित नाबालिग की पहचान की उजागर

जिला के पत्रकारों ने जताया रोष, ईमेल भेजने वाले का पता लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को दी शिकायत

नारनौल, रवि पथ :

एक अनजान व्यक्ति द्वारा नारनौल के वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार एकता मंच के प्रधान रामचंद्र सैनी की ईमेल आईडी से मिलती-जुलती फर्जी ईमेल आइडी बनाकर जिला की एक पोक्सो पीडि़त नाबालिग की पहचान उजागर करने पर जिला के पत्रकारों ने रोष प्रकट किया है। इस मामले में करीब 20 पत्रकारों की एक हस्ताक्षरित शिकायत एसपी चंद्रमोहन को सौंप कर फर्जी ईमेल भेजकर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। पत्रकार एकता मंच के प्रधान रामचंद्र सैनी, मनोजधर द्विवेदी, सतीश सैनी, राजकुमार बडकोदिया व अजीत यादव ने एसपी चंद्रमोहन को शिकायत सौंपते हुए बताया कि घटना करीब 12 दिन पुरानी 27 फरवरी की है और आरोपी घटना के अगले दिन गिरफ्तार हो चुका है। पत्रकारों ने एसपी को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ईमेल भेजने वाले ने वरिष्ठ पत्रकार के नाम की मेल से मिलती-जुलती फर्जी मेल भेजकर इसे खबर के रूप में प्रकाशित कराकर पीडि़ता व उसके परिजनों को बदनाम करने की साजिश रची थी।

जिसके चलते ही घटना के दस दिन बाद 7 मार्च को ईमेल में पीडि़ता के गांव व रिश्ते में लगने वाले दादा लगने वाले आरोपी का नाम उम्र सहित पूरा विवरण लिखकर करीब 125 लोगों की ईमेल पर भेज दी। मेल भेजने वाले ने ऐसा करके सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना भी की है। इसलिए पत्रकारों ने इस शिकायत की एक प्रति प्रदेश के डीजीपी तथा हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जास्टिस को भी भेजने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ पत्रकार धर्मनारायण शर्मा, असीम राव, आनंद शर्मा, प्रदीप बालरोडिया, देवेंद्र यादव, महेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह यादव, हेमंत शर्मा, संतलाल शर्मा, संदीप शुक्ला, चांदकिशोर शर्मा व सोहन लाल आदि मीडिया कर्मियों ने भी शिकायत पर हस्ताक्षर करके फर्जी ईमेल आईडी से कोर्ट की अवहेलना करने वाली सूचना भेजने वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।