आदमपुर की पहचान चौ. भजनलाल के नाम से, कायम रखेंगे भव्य बिश्नोई : रामबिलास शर्मा

October 20, 2022

आदमपुर की पहचान चौ. भजनलाल के नाम से, कायम रखेंगे भव्य बिश्नोई : रामबिलास शर्मा

खत्म हुआ कांग्रेस का जनाधार, कोई नाम लेना भी ​उचित नहीं समझ रहा

हुड्डा शासन में आदमपुर क्षेत्र को पिछड़ेपन की ओर धकेला गया

हिसार रवि पथ :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि आदमपुर की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के नाम से है और इस उपचुनाव में भव्य बिश्नोई चौ. भजनलाल की पहचान को कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार समाप्त हो चुका है और उसका तो कोई नाम लेना भी उचित नहीं समझ रहा।
रामबिलास शर्मा वीरवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदमपुर में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक विचारधारा देश को उन्नति की ओर ले जा रही है तो दूसरी विचारधारा अपनी पार्टी को ही खा रही है। ऐसे में देश, प्रदेश व आदमपुर की जनता ने देश को तरक्की की ओर ले जाने वाली विचारधारा को चुन लिया है और इसकी औपचारिक घोषणा शेष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश इस चुनाव में अकेले पड़ चुके हैं और कोई कांग्रेसी उनका साथ नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा—जजपा गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई युवा है, पढ़े लिखे हैं और उन्हें पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कहा कि भव्य जहां भी वोट मांगने जाते हैं तो ग्रामीण उसका सिर पुचकारकर यही पूछते हैं कि ‘भजनलाल गो पोतो है के।’
रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को बुलंदियों पर पहुंचाया है, देश की तरक्की के लिए अनेक काम किए हैं, देश में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है, जिनका देश को सीधा फायदा मिला है। इसी तरह हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने भी प्रदेश के विकास को नई गति दी है। प्रदेश में हुए समान​ विकास कार्यों की बदौलत जनता में भाजपा के प्रति लगाव बढ़ा है। ये सब कारण है कि आदमपुर की जनता भाजपा—जजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी के पास कोई उपलब्धियां नहीं है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में आदमपुर हलके से जमकर भेदभाव किया गया, कोई विकास की परियोजनाएं नहीं दी गई और क्षेत्र को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया गया, आज कांग्रेस के लोग विकास की बात कहकर वोट मांग रहे हैं परंतु आदमपुर की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोई स्कूल बंद नहीं किया है बल्कि रेशनेलाइजेशन किया है ताकि सभी बच्चों को अध्यापक व स्कूल उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, प्रो. मदनलाल, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, पंडित रामफल, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा व मनोज रहेजा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।