सामाजिक कार्यों से रोटरी को मिली है वैश्विक पहचान-एडवोकेट खोवाल

September 18, 2022

सामाजिक कार्यों से रोटरी को मिली है वैश्विक पहचान-एडवोकेट खोवाल

हिसार, 18 सितंबर  रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि रोटरी वो सामाजिक संस्था है जो देश के हर वर्ग में अपनी पहचान बना चुकी है। रोटरी ने न केवल प्लस पोलिया अभियान में शिरकत करते हुए देश को पोलियो मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई, साथ ही देश में ब्लड बैंक के रूप में नई शुरूआत की, जो आज हर वर्ग के हित में अपना योगदान दे रहे हैं। एडवोकेट खोवाल रविवार को बरवाला के दौलतपुर रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
रोटरी क्लब बरवाला व ऑवर्स संकल्प अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आईसीयू विशेषज्ञ डॉ आशीष मित्तल, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित मदान, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ पीके सिंह व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सोनिका ने अपनी सेवाएं देते हुए आए हुए रोगियों की निशुल्क जांच की और आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाई। शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी जयपाल सिंधु ने की, वहीं डॉ संगीत गौड विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
बॉक्स-विश्व को पोलियो मुक्त करने में रोटेरियन की अहम भागीदारी
कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों की ओर से अतिथियों का फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस तरह के शिविरों से आस पास के लोगों को उचित चिकित्सीय परामर्श व इलाज मिलता है। इसलिए सामाजिक संस्थाओं को समय समय पर इस तरह के शिविर लगाते रहने चाहिए। उन्होंने इसके लिए रोटरी संस्था का आभार जताते हुए कहा कि रोटरी की इस तरह की सामाजिक सेवाओं के कारण ही उन्हें वैश्विक स्तर पर अलग पहचान मिली है। विश्व को पोलियो मुक्त करने में सबसे बड़ा योगदान रोटेरियन का ही है। उन्होंने कहा कि 2002 में रोटरी ने नई मशीनों व नई तकनीकों के साथ दिल्ली में पहला ब्लड बैंक खोला, जो आज अलग अलग शहरों में रक्त की जरूरतों को पुरा कर रहे हैं। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी आह्वान किया कि वे इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं।
बॉक्स-ये रहे उपस्थित
शिविर में बरवाला रोटरी प्रधान विक्की रहेजा,सरदार रघवीर सिंह , सचिव संजय संदूजा, कोषाध्यक्ष मनोज कथूरिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन सोमू रहेजा, मनोहर जावा, देवेंद्र गिल, बिल्लु बजाज, नरेश जावा, एचपीसीसी लीगल डिपार्टमेंट की प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा, प्रदेश सचिव कुलवंत सैनी, विरेंद्र सेलवाल, मुकेश गर्ग व हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।