पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन अधूरा : जिला शिक्षा अधिकारी

July 29, 2021

पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन अधूरा : जिला शिक्षा अधिकारी

हिसार, रवि पथ :

पौधारोपण एवं जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव गैबीपुर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी सरसौद बिछपड़ी तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी बहबलपुर में पौधारोपण किया। उन्होंने पौधा लगाकर जल शक्ति अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाने, बरसाती जल का संरक्षण एवं संग्रहण करने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप खटकड़ उपस्थित रहे।


उन्होंने बताया कि पेड़-पौधोंं का मानवीय जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके बिना मानव जीवन अधूरा है। पेड़-पौधों के कारण ही मनुष्य को स्वच्छ ऑक्सीजन मिलना संभव हो पाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पेड़ों से मनुष्य को ऑक्सीजन, छाया, फल मिलते हैं तथा पेड़ बरसात लाने में सहायक होते हैं इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लें। पेड़-पौधे मनुष्य से कुछ लेते नहीं, बल्कि सिर्फ देने का काम करते हैं। उन्होंने बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों से अपील की कि पेड़-पौधों की महत्ता को समझें और अधिक पौधे लगाएं, ताकि हमारा वातावरण शुद्ध रहे।