सवा 2 करोड रुपए की लागत से पेयजल योजना की भव्य सत्संग व भूमि पूजन से पाबड़ा में हुई शुरुआत

January 23, 2021

सवा 2 करोड रुपए की लागत से पेयजल योजना की भव्य सत्संग व भूमि पूजन से पाबड़ा में हुई शुरुआत

उकलाना रवि पथ न्यूज़  रवि पथ :

ग्राम पंचायत पाबड़ा अपने ग्राम वासियों से किए गए सभी वादों को पूरा करने में जुटी हुई है। गांव की सरपंच अंशु पाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव पाबड़ा में पेयजल की समस्या बड़े लंबे समय से लंबित पड़ी थी, जिसको लेकर उन्होंने गांव वालों को विश्वास दिलाया था कि इस पेयजल समस्या का निदान जल्दी ही करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के अथक प्रयासों से पेयजल योजना के लिए सवा दो करोड रुपए की परियोजना की शुरुआत की गई है। सवा 2 करोड रुपए की लागत से गांव की पेयजल योजना का शुभारंभ भूमि पूजन व भव्य सत्संग के साथ शुक्रवार को किया गया। इस भव्य आयोजन में श्री श्री 1008 स्वामी रामदास जी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा भूमि पूजन व भव्य सत्संग करके किया। सहयोग फाउंडेशन के चेयरमैन एवं सरपंच प्रतिनिधि राजेश ढिल्लो ने कहा कि गांव पाबड़ा के इतिहास में यह पेयजल योजना स्वर्णिम अक्षरों से लिखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि गांव में पानी की भारी किल्लत होने के कारण ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का वादा किया था और उसे पूरा करते हुए ग्राम पंचायत ने प्रशासन एवं सरकार के सहयोग से गांव की इस समस्या को दूर करने का काम किया है। राजेश ने बताया कि गांव के जलघर को पीएलसी नहर से पानी की मंजूरी मिली है जिस से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।
उन्होंने इस पेयजल योजना के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं सरकार का आभार भी प्रकट किया।