पेट्रोल पंप पर हुए वारदात का जिला पुलिस हिसार ने किया खुलासा

September 29, 2020

 

पेट्रोल पंप पर हुए वारदात का जिला पुलिस हिसार ने किया खुलासा

30  सितंबर 2020,रवि पथ :

थाना सदर हिसार में दिनांक 25.09.2020 की सुबह सेक्टर 14 निवासी संजय गोयल ने सूचना मिली कि बीती रात को मेरे सिरसा रोड स्थित गोयल पेट्रोल पंप कर्मियों पर पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर गंभीर चोटे मारी है। जिस कारण ईलाज के दौरान एक पेट्रोल पंप कर्मी की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जिला हिसार पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, आईपीएस अपराध स्थल का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। तथा अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीआईए, स्पेशल स्टाफ, वाहन चोरी निरोधक टीम व थाना प्रबंधक सदर हिसार सहित एक विशेष जांच टीम का गठन किया।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने विशेष जांच सीमित सहित वारदात की जगह जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त कर, वारदात करने वाले को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले व्यक्ति की शारीरिक सरंचना, उच़ाई, उसके चलने के तरीके, अपराध करने के तरीके, अपराधी की मनो दशा एवम् मनो स्थिति, पिछला अपराधिक इतिहास और अपराधी द्वारा वारदात के समय प्रदर्शित हाव भाव को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक तरीके एवं आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए अनुसंधान करने के निर्देश दिए। दिए गए दिशा निर्देश अनुसार जांच समिति की टीमों ने क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियां करने वाले, शारीरिक संरचना, हाव भाव रखने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड बनाया तथा उनके जीवन शैली की जानकारियां प्राप्त की। प्रत्येक का अपराधिक रिकॉर्ड, व्यवसाय, आवाजाही को चेक किया गया तथा अपराधी श्रेणी के व्यक्तियों बारे विश्लेषण कर गोष्ठी में चर्चा की गई। अंत में कुछ बचे हुए व्यक्तियों पर पुनः सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर गहन अनुसंधान कर तथ्यों का विश्लेषण किया और पेट्रोल पंप पर हुए अपराध में अपराधी की संलिप्तता की संभावना प्रकट हुई तब अपराधी को अभिरक्षा में लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय व जांच समिति द्वारा कड़ाई से तथ्य पूरक पूछताछ करने पर अपराधी ने अपना अपराध कबूल किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चिट्ठा/ हेरोइन का नशा करने का आदी है। नशे कि पूर्ति करने के लिए उसने गत माह दिनांक 26/27 अगस्त 2020 की रात को बगला रोड नजदीक गांव पीरावाली पर स्थित शुभम पेट्रोल पंप पर लूटपाट के इरादे से जरनेटर के हैंडल का प्रयोग कर पेट्रोल पंप कर्मियों पर हमला किया था। आरोपी ने बताया कि बगला रोड की वारदात में न पकड़े जाने पर और नशा करने के लिए पैसे न मिलने पर उसने गोयल पेट्रोल पंप पर रेकी की और अपने घर से हथौड़ी लेकर पैदल ही पेट्रोल पंप पर आया और लूटपाट करने के लिए पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों पर हमला किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने आगे की जाने वाली वारदातो का भी खुलासा किया। आरोपी ने पूछताछ बताया कि उसने यह सब वेब सीरीज तथा यूं ट्यूब पर चलने वाले वीडियो के माध्यम से सीखा है। तथा उसने गांव न्योली व काबरेल स्थित पेट्रोल पंप पर भी वारदात करने की योजना बना रखी थी। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी से सिर्फ पेट्रोल पंप पर ही वारदात करने का कारण पूछा तो आरोपी ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मियों के पास हमेशा पैसे उपलब्ध होते है तथा पेट्रोल पंप पर सामान्यत 2-3 कर्मी मौजूद होते है और वे सभी आधी रात के बाद गहरी नींद में सो जाते हैं।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक आरोपी पर थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग संख्या 1157 दिनांक 20.12.2011 में आरोपी जमानत पर रिहा है। तथा नहर पानी चोरी के आरोप में थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 147/149/353/186/430/506 के तहत अभियोग अंकित है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को कल पेश अदालत कर रिमांड पर ले वारदात में प्रयोग हथौड़ी बरामद की जाएगी