परिवार पहचान पत्र की आय सत्यापन संबंधी कार्य को शीघ्र पूरा करें अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

October 26, 2021

परिवार पहचान पत्र की आय सत्यापन संबंधी कार्य को शीघ्र पूरा करें अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, 26 अक्टूबर रवि पथ  :

अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र की आय सत्यापन संबंधी कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में परिवार पहचान पत्र की आय सत्यापन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में परिवार पहचान पत्र के पोर्टल के अनुसार 4 लाख 80 हजार 266 परिवार है, जिनमें से 4 लाख 53 हजार 512 परिवारों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवा लिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अब तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं, वे इसे शीघ्र बनवा लें। राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। जिले में प्रथम चरण के तहत 15 हजार 722 परिवारों की आय सत्यापन संबंधी कार्य शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। द्वितीय चरण में 60 हजार 177 परिवारों की आय सत्यापन का कार्य प्रगति पर है, जबकि 41 हजार 683 परिवारों के आय सत्यापन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।