जाट संस्था बचाओ समिति की बैठक में कमिश्रर के नाम लिखा खुला पत्र

September 18, 2021

जाट संस्था बचाओ समिति की बैठक में कमिश्रर के नाम लिखा खुला पत्र

जाट शिक्षण संस्था में हुए घोटालों की हो न्यायिक जांच : एडवोकेट चंचल नांदल

रोहतक, 18 सितंबर  रवि पथ ;

आज जाट शिक्षण संस्था स्थित रहबर-ए-आजम चौ. छोटूराम जी की समाधि पर जाट संस्था बचाओ की 51 सदस्यीय समिति की बैठक का आयोजन खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक के संयोजक जाट शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एडवोकेट चंचल नांदल रहे। बैठक में समिति ने संस्था स्थित आठों संस्थान जिनमें जाट कॉलेज, मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज, सी.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, सी.आर. पब्लिक स्कूल, महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय, सी.आर. कॉलेज ऑफ एजूकेशन, जाट स्कूल, छोटू राम पोलिटेक्निक के निदेशकों व प्रिंसिपलों को खुला पत्र जारी किया। जिसमें उन्हें अनावश्यक रूप से नियुक्तियां न करने व किसी भी दबाव या निजी हित में नियुक्तियां न करना व अति आवश्यक सन्दर्भ में ही नियुक्ति करने व योग्य पात्र को ही लगाना। संस्था में किसी भी प्रकार के निर्माण या मरम्मत को सरकारी नियमों के तहत करना, दाखिलों में पारदर्शिता बरतना, संस्था के संसाधनों जिनमें खेल परिसर, पुस्तकालय, कैंटीन आदि पर अनुशासन सुनिश्चित करना, संस्था से सम्बन्धित महापुरूषों के विशेष दिवसों पर अच्छी रूपरेखा तैयार करके मनाया जाना आदि सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
इसी कड़ी में संस्था के प्रशासक कमिश्नर पंकज यादव को भी एक खुला पत्र लिखकर संस्थाओं में हो रहे घोटाले जिनमें 48 लाख रूपये का पीएफ घोटाला, जाट कॉलेज अखाड़े से करोड़ों रूपये की अवैध वसूली, मातूराम कॉलेज में स्थित कैफेटेरिया व मिट्टी घोटाला, नौकरियों की बंदरबांट व जाट कॉलेज के प्राचार्य महेश ख्यालिया की पिछले दरवाजे से नियुक्ति की न्यायिक जांच करवाने व जाट स्कूल के बचे हुए वेतन को जल्द दिलवाने के लिए कहा।
समिति ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर प्रस्ताव पास किया गया कि अगर अगले 15 दिनों में इन घोटालों की न्यायिक जांच शुरू नहीं हुई तो जल्द ही प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके कार्यवाही की मांग करेगा। समिति ने नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल को नरेश काला व कृष्ण कालिया से (जिन्होंने संस्था में चुनाव न होने के लिए स्टे लिया हुआ है) से बातचीत कर मामला सुलझाने का जिम्मा सौंपा।
बैठक में एडवोकेट चंचल नांदल, देशवाल खाप के कार्यकारी प्रधान नाहर सिंह देशवाल, सेवानिवृत्त कर्मचारी आर.एस. खासा, अमीर सिंह गिल, किसान नेता डॉ. अजय बल्हारा, नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल, प्रवक्ता मा. देवराज नांदल, बार एसोसिएशन रोहतक के पूर्व प्रधान लोकेन्द्र फौगाट, जय सिंह दहिया, तिलक नगर आर्य समाज के प्रधान सुखबीर सिंह दहिया, राज सिंह ग्रेवाल, प्रवीण दलाल, महम चौबीसी खाप प्रधान तुलसी ग्रेवाल, विजयपाल अहलावत, हुड्डा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा, बल्हारा खाप से जलकरण बल्हारा, सरपंच ऋषिपाल, भरत कॉलोनी प्रधान बलजीत सिंह कालीरमण, यशवीर खर्ब, गठवाला खाप के राष्ट्रीय सचिव अशोक मलिक, सुरेश मलिक, अनूप चाहर, कुलबीर सिंह चाहर, रामकुंवार अहलावत, समाजसेवी डॉ. संजय जाखड़, अशोक मान, महेन्द्र, गुलिया खाप प्रतिनिधि सुमित गुलिया, वेदपाल नैन, मैडिकल कर्मचारी संघ के प्रधान तारीफ नांदल, सचिव संजय सिंहमार, दीपक मलिक, जगदीप हुड्डा, सत्यवान किरसोला, रोहतास अहलावत, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप हुड्डा, अठगामा बहुअकबरपुर के प्रधान आनंद कलकल, सतगामा खाप प्रधान प्रकाश बुधवार, जोगेन्द्र नेहरा, चांद सिंह, अर्थ संस्था के प्रधान अजय गोदारा, जगबीर सिंह, आजीवन सदस्य कप्तान सिंह देशवाल, कृष्ण पहलवान, मीना खटकड़, निर्मला देवी, जीनत, संतोष कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।