बिजली की बदइंतजामी को लेकर पार्षद ने सीएम को लिखा पत्र 

June 12, 2021

बिजली की बदइंतजामी को लेकर पार्षद ने सीएम को लिखा पत्र 

एसीएस बिजली विभाग को भी भेजा पत्र
विद्युत शिकायत केंद्रों पर बढ़ाई जाए कर्मचारियों की संख्या : नीतू सोनी

सिरसा, 11 जून  रवि पथ :

वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने सिरसा की बिजली आपूर्ति की बदइंतजामी को लेकर मुख्यमंत्री व विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को पत्र लिखा है। अपने पत्र में नीतू सा ेनी ने बताया कि गर्मी के सीजन को देखते हुए शहर में देर रात लगने वाले बिजली कट शहरवासियों के लिए कोढ़ में खाज बने हुए हैं। रात के समय बिजली के कट लगने और फेस उडऩे के कारण आम जनमानस और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में 60 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। ऐसे में उपभोक्ता संख्या के हिसाब से बिजली सुविधा केंद्र पर कर्मचारियों की नगण्य संख्या है। सुविधा केंद्रों पर जो भी कर्मचारी उपलब्ध होते हैं वे फोन पर जवाब नहीं देते जिससे आम उपभोक्ताओं की व्याकुलता को समझा जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से शहरी क्षेत्र में रात को 10 बजे के बाद ब्लैक आउट जैसे हालात हो जाते हैं। गुरूवार रात व शुक्रवार रात को भी ऐसा ही माहौल देखने को मिला। रात को लंबे समय तक बिजली कट रहने से भीषण गर्मी के मौसम में लोग बेहद परेशान रहे। बिजली सुविधा केंद्र पर फोन किए जाने पर कर्मचारियों ने फोन रिसीव नहीं किए। इसके साथ साथ शहरी क्षेत्र में शिकायत केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या भी न के बराबर है। इसी वजह से रात के समय विद्युत आपूर्ति बहाल करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। नीतू सोनी ने बताया कि फरवरी माह में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ शहर के नगर पार्षदों की बैठक में इन सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। बैठक के पांच माह बीत जाने के बाद समस्या जस की तस है। इस बैठक में तय हुआ था कि हर महीने में पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका।

उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने जल्द ही इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था मगर आज तक न तो नगर पार्षद एवं बिजली अधिकारियों के आपसी तालमेल के लिए कोई वाट्सएप ग्रुप बनाया गया और न ही बिजली शिकायत केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि बैठक में वार्ड नंबर 19 में अतिरिक्त सब शिकायत केंद्र खोले जाने की भी सहमति बनी थी। साथ ही कर्मचारियों को बिजली शिकायत दूर करने के लिए बताए गए स्थान पर तुरंत पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाए जाने पर भी विचार हुआ था लेकिन अभी तक इस तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज स्थिति यह है कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या उत्पन्न होने पर कई घंटों तक कर्मचारियों का इंतजार करना पड़ा है। नगर पार्षद ने मुख्यमंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि तत्काल प्रभाव से शहर के बिजली सुविधा केंद्र के साथ साथ संबंधित शिकायत केंद्रों में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सके।