गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने श्रद्धालुओं के काफिले को किया रवाना

April 24, 2022

गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने श्रद्धालुओं के काफिले को किया रवाना

हिसार, 24 अप्रैल रवि पथ:


गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिले के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं के काफिले को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरी श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ रवाना किया गया। नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार एवं भाजपा प्रतिनिधि प्रवीन पोपली ने श्रद्धालुओं के काफिले को रवाना किया। इससे पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, उपायुक्त एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गुरूद्वारे में लंगर लिया।
डॉ कमल गुप्ता ने श्रद्धालुओं के काफिले को रवाना करते हुए कहा कि गुरू तेग बहादुर जी के त्याग एवं बलिदान को समूचे राष्ट्र सदैव याद रखेगा। सिखों के सभी गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग तथा उनके आदर्श मानव जाति के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ऋषि मुनियों, संत-महात्माओं के जन्मोत्सव एवं पुण्य तिथियां इसलिए मनाई जा रही हैं, ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों से जाने वाले श्रद्धालुओं केे लिए बसों की समुचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं पेयजल का भी प्रबंध किया गया है, ताकि गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में सभी वाहनों के काफिले को पानीपत के लिए रवाना किया गया। श्रद्धालुओं ने पानीपत के लिए प्रस्थान करने से पूर्व लंगर लिया। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने आदमपुर, बरवाला और खरक पुनिया से जाने वाले श्रद्धालुओं के काफिले को पानीपत के लिए रवाना किया। हांसी, नारनौंद, नलवा व उकलाना सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करने के लिए प्रस्थान किया।
इस अवसर पर संपदा अधिकारी प्रीतपाल, उप-पुलिस अधीक्षक गजेंद्र, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, जिला मीडिया सोशल प्रभारी मनोज केसरी, कृष्ण खटाना, लोकेश असीजा, अशोक, नागोरी गेट गुरुद्वारा से सरदार  इंद्रजीत चावला, कुलविंदर सिंह गिल, कुलवंत सिंह राजू, पलविंद्र सिंह, कुलदीप जांगडा, अनिल गोदारा, जगत सिंह, मित्रपाल, राम गोपाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।