व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी : मोक्ष पसरीजा

August 30, 2022

व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी : मोक्ष पसरीजा

बीजेपी ने जनता के हकों को छीन कर पूंजीपतियों की तिजोरी भरी : मोक्ष पसरीजा

आम आदमी पार्टी की नीतियों से जुड़ें अधिवक्ता, प्रदेश में खड़ी करेंगे पदाधिकारियों की मजबूत टीम : मोक्ष पसरीजा

अधिवक्ताओं के नेतृत्व में हुए हैं बड़े-बड़े व्यवस्था परिवर्तन : मोक्ष पसरीजा

कैथल में आम आदमी पार्टी लीगल सेल के कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों अधिवक्ता

कैथल, 30 अगस्त  रवि पथ ;

आम आदमी पार्टी की ओर से लीगल सेल का कार्यक्रम मंगलवार को कैथल बार में आयोजित किया गया। इसमें बार से 150 से ज्यादा अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। मुख्यावक्ता आम आदमी पार्टी लीगल टीम सेंट्रल आब्जर्वर और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोक्ष पसरीजा रहे।

सेंट्रल लीगल सेल आब्जर्वर एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोक्ष पसरीजा ने कहा कि आज प्रदेश के लोगों को एक ईमानदार और भ्रष्टाचार से रहित राजनीति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज देश में गरीबों और आम आदमी के हकों को छीनने वाली और बड़े उद्योगपतियों, पूंजीपतियों की तिजोरियों को भरने वाली सरकार है। एक तरफ तो जनता के आटे, दाल, दही और घी पर जीएसटी लगा कर खून पसीने की कमाई को लूटने का काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के दस लाख करोड़ के लोन माफ करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व के 39 देशों की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुफ्त में दी जाती है, आम आदमी पार्टी भी जनता के टैक्स के पैसों से मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, चिकित्सा, पानी और बिजली फ्री देना चाहती है। वहीं बीजेपी जनता के टैक्स के पैसों से अपने मित्रों के लोन माफ कर रही है।

उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक अधिवक्ताओं के माध्यम से ही बड़े बड़े बदलाव आए हैं। हर बड़ी से बड़ी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में अधिवक्ता अहम हिस्सा रहे हैं। आम आदमी पार्टी भी जनता के हकों की लड़ाई मजबूत अधिवक्ताओं की टीम के माध्यम से लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आप में से साथियों को विधानसभा और संसद के पटल तक भेजकर जनता के हितों की लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं देना, फ्री की रेवड़ी नहीं है। बल्कि दोस्तों के लाखों करोड़ों के लोन माफ करना फ्री की रेवड़ी है। वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता के साथ लीगल टीम खड़ी है। अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक उनकी लड़ाई लड़ी जाएगी।

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मोक्ष पसरीजा ने बताया कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी जो अधिवक्ताओं के लिए दिल्ली में 50 करोड़ रुपये का बजट वेलफेयर के लिए देती है। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ दिल्ली सरकार की पॉलिसी की वजह से अधिवक्ताओं को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

उन्होंने कहा कि हमें जनता के स्थानीय मुद्दों को मजबूती से पीआईएल और अन्य माध्यमों से उठाना है और ज़रूरत पड़ने पर अगर अधिवक्ताओं को गिरफ्तारियां भी देनी पड़ेगी तो अधिवक्ता जनता के हकों की लड़ाई के लिये जेले भी भरेंगे।

कार्यक्रम में चंडीगढ़ हाईकोर्ट से लीगल सेल हरियाणा के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह धनखड़, पंचकूला लीगल सेल के अध्य्क्ष जगपाल सिंह, यमुनानगर लीगल सेल के अध्य्क्ष मांगे राम अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लीगल सेल टीम में का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश के सभी साथियों को एकजुट कर मजबूत टीम बनाई जा रही है। आम आदमी पार्टी की नीतियों से जुड़ने पर अधिवक्ताओं में भी उत्साह है।

इस मौके पर जिला बार से अधिवक्ता राकेश खानपुर, जगमोहन नरवाल, वीरेंद्र शयोकंद, हरपाल दूहन, राजिंद्र जांगड़ा , नीना शर्मा, रजनी गुप्ता, दलबीर, रवि कांत रंगा, सुनीता मलिक, विक्रम मुल्तानी जी, सुरेंद्र, कृष्ण लाल, अशोक, नीरज शर्मा, सुखचैन सिंह थिंड, दलेर सिंह, जगजीत तंवर, वंश मल्होत्रा, महेंद्र मचल, संजम, रमेश और राजबीर मुख्य रूप से मौजूद रहे।