देशभक्ति ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता में कार्तिक रहा प्रथम

September 28, 2021

देशभक्ति ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता में कार्तिक रहा प्रथम

होम साइंस कॉलेज में ऑनलाइन देशभक्ति प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार  28 सितम्बर रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन विभाग की ओर से एक ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों में आत्मविश्वास, कुशल वक्ता, व्यक्तित्व विकास, प्रतिस्पर्धा की भावना आदि का विकास होता है। इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। महाविद्यालय में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं। प्रतियोगिता का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू मेहता, डॉ. किरण सिंह और डॉ. प्रोमिला कृष्णा चहल ने किया। इस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र कार्तिक सैनी ने प्रथम, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस के पीजी कोर्स के छात्र पुलकित सम्राट ने द्वितीय और कृषि महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा मेहंदी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।