अविश्वास प्रस्ताव ही नहीं गिरा, विधायक भी जनता की नजर में गिरे- एडवोकेट खोवाल

March 12, 2021

अविश्वास प्रस्ताव ही नहीं गिरा, विधायक भी जनता की नजर में गिरे- एडवोकेट खोवाल

पब्लिक व विधानसभा में अलग अलग भाषा बोलते हैं विधायक, जनता के साथ किया भारी विश्वासघात

विधायकों ने जनता की उम्मीदों को किया चकनाचूर, भुगतना पड़ेगा गंभीर खामियाजा

हिसार, 12 मार्च रवि  पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने जेजेपी, बीजेपी और उन निर्दलीय विधायकों पर जनता की भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है, जिन्होंने कांग्रेस द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव केवल विधानसभा में गिरा है, लेकिन उक्त तथाकथित विधायक जनता की नजरों में भी गिर गए हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि ये नेता ऐसे हैं जो जनता के बीच कोई अन्य भाषा बोलते हैं और विधानसभा व संसद में अपने आकाओं के सामने उनकी जुबान पर ताला लग जाता है। आम लोगों के बीच और विधानसभा में उनकी भाषा अलग अलग होती है। होना तो यह चाहिए कि लोगों की आवाज को विधानसभा व संसद में प्रमुखता के साथ उठाई जाए ताकि वे बातें वहां की कार्रवाई में दर्ज हो सके, लेकिन वे वहां पर जनता की आवाज को नहीं उठाते और पब्लिक में आकर केवल वोट बैक की राजनीति करते हुए लंबे चौड़े भाषण व वादे करते हैं।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजर थी। लोगों को विश्वास था कि हमारे विधायक इस जनहित को देखते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव को पारित करते हुए राज्य सरकार की मार्फत केंद्र सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर देंगे, लेकिन उन्होंने लोगों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि विधायकों के पास यह एक ऐसा मौका था, जब वे जनता के विश्वास को हमेशा के लिए जीत सकते थे, लेकिन उन्होंने यह मौका चुका दिया। इससे जनता में उनके प्रति एक गलत संदेश गया है और आने वाले समय में उन्हें जनता के साथ किए गए इस विश्वासघात का गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।