पंजाब नेशनल बैंक द्वारा महिला सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

October 1, 2021

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा महिला सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

हिसार, 01 अक्टूबर   रवि पथ :

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में महिला सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न विषयों के बारे में समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि बेरोजगार व्यक्ति स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए 30 दिवसीय सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान में जल्द ही कम्प्युटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, जूट प्रॉडक्ट, ब्युटि पार्लर सिलाई व सॉफ्ट टॉय मेकर एंड सेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पीएनबी आरसेटी, राजगढ़ रोड़, नजदीक पंचायत घर, गंगवा, हिसार में जमा करवा सकते है। इस अवसर पर नेहा सैनी, चंचल, रेनू रानी, प्रोमिला, वेदप्रकाश, रवि मौजूद रहे।