उपायुक्त ने सूर्य नगर व सातरोड बाईपास आरोबी, ऑबसर्वेशन होम/चाइल्ड केयर सेंटर, हवाई अड्डा रनवे सहित विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का लिया जायजा

February 2, 2022

उपायुक्त ने सूर्य नगर व सातरोड बाईपास आरोबी, ऑबसर्वेशन होम/चाइल्ड केयर सेंटर, हवाई अड्डा रनवे सहित विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का लिया जायजा
कहा, निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी

हिसार, 02 फरवरी  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बुधवार को जिले में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
सूर्य नगर में 45.54 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे आरओबी, टू लेन अंडरपास के निर्माण कार्य के संदर्भ में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि अगस्त 2022 तक यह निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। उपायुक्त ने सातरोड बाईपास पर लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले आरओबी स्थल, रैडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी), गांव बीड़ में 7 एकड़ 4 कनाल भूखंड पर निर्माणाधीन ऑब्जर्वेशन होम एवं चाइल्ड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। इसके निर्माण कार्य पर 27 करोड़ 65 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी और यह जुलाई 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
इसके उपरांत डॉ प्रियंका सोनी ने स्थानीय महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डïा के रनवे पर ड्राई लीन कंक्रीट (डीएलसी), स्पेशल रिपेयर टू डिप्टी डायरेक्टर रिसर्च लैब (क्वालिटी कंट्रोल लैब) तथा बरवाला से लेकर धांसू रोड़ से होते हुए नेशनल हाइवे-9 तक बनाए जाने वाले सडक़ मार्ग का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 25 जनवरी को आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक में ग्रामीणों की सुविधा के दृष्टिïगत इस सडक़ का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयुक्त करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रजनीश, विशाल कुमार, सवित पानू, नवीन कुमार, रजनीश कुमार, एसडीओ मांगेराम, सौरभ पंडित, विकास कुमार, रमन सहित विभाग के अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे।