परिवार पहचान पत्र के कार्य में तेजी लाने को लेकर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

November 6, 2020

परिवार पहचान पत्र के कार्य में तेजी लाने को लेकर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

हिसार, 06 नवंबर रवि पथ :

जिले में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के लिए डाटा अपडेशन व सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के के उद्ेदश्य से प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग तथा अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा वे अपने-अपने वार्डों के लोगों को परिवार पहचान पत्र बनाने बारे जागरूक करें। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में पहचान पत्र बनाने के लिए सीएससी सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर कोई भी नागरिक अपने परिवार के पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जन्म तिथि का प्रमाण पत्र व पहचान पत्र इत्यादि लेकर परिवार पहचान पत्र आईडी का रजिस्ट्रेशन या डाटा ठीक करवा सकते हैं।
योजना के बारे में जानकारी सांझा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम है। ऐसे में जरूरी है कि लोग परिवार पहचान पत्र के डाटा से संबंधित कार्य को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सभी के लिए जरूरी है। बुढ़ापा पैन्शन, विधवा पैन्शन और दिव्यांग पेंशन आदि के लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए आमजन अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर जल्द से जल्द अपने परिवार का डाटा अपडेट व सत्यापन करवाएं।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र डाटा अपडेशन व सत्यापन कार्य में कोई भी व्यक्ति अपना सहयोग दे सकता है

इसके लिए वह स्वयं सीआरआईडीएचआरवाईडॉटइदिशाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, इस कार्य के लिए व्यक्ति के पास कंप्यूटर, प्रिंटर व इंटरनेट का होना जरूरी है। वह डाटा अपडेट कराने, वेरिफिकेशन व सत्यापित कराने के लिए आने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लेगा। इस अवसर पर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना सहित विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।