मोबाइल एप के माध्यम से होगा फसलों का सत्यापन कार्यशाला में दिया गया मास्टर ट्रेनर को एप बारे प्रशिक्षण

January 20, 2022

मोबाइल एप के माध्यम से होगा फसलों का सत्यापन
कार्यशाला में दिया गया मास्टर ट्रेनर को एप बारे प्रशिक्षण

हिसार, 20 जनवरी  रवि पथ :

मोबाइल एप के माध्यम से फसलों का सत्यापन करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व बागवानी विभाग के मास्टर ट्रेनर ने उप कृषि निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया।
स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में वीरवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के परियोजना प्रबंधक मुकेश सैनी व बागवानी विभाग के कर्ण कुमार ने मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जाने वाले फसलों के सत्यापन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा मोबाइल एप तैयार की गई है। इस ऐप के माध्यम से फसलों का मौके पर जाकर मुरब्बा, खसरा, खेवट तथा किला नंबर का ब्यौरा डालकर फसलों का सत्यापन किया जा सकेगा। एप में सीजन के अनुसार ही फसलें आएंगी। उन्होंने बताया की एप लॉगिन संबंधित प्रक्रिया जिले के उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी। एप में संबंधित जिले के सभी गांवों की सूची सहित पूरा विवरण दर्ज होगा। संबंधित गांव को चिन्हित करके उक्त स्थल पर एप के माध्यम से फसलों का सत्यापन किया जा सकेगा। कार्यशाला में चालू रबी सीजन की फसलों के बारे में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, चरखी दादरी व रोहतक जिले के मास्टर ट्रेनर को एप बारे प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला बागवानी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिहाग, डॉ रघुवीर सिंह जोरड़, कृषि विशेषज्ञ प्रवीण मंडल, तकनीकी अधिकारी नवीन राठी सहित अनेक मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।