एचएयू में नवंबर माह में विभिन्न विषयों पर आयोजित किए जाएंगे प्रशिक्षण

November 7, 2021

एचएयू में नवंबर माह में विभिन्न विषयों पर आयोजित किए जाएंगे प्रशिक्षण

प्रशिक्षणों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर

हिसार  7 नवम्बर  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान की ओर से विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के सह-निदेशक(प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने बताया कि संस्थान की ओर से दूध और उसके उत्पादों का उत्पादन एवं विपणन का प्रशिक्षण 15 नवंबर, सब्जी फसलों के लिए नर्सरी उत्पादन विषय पर 22 नवंबर, कटिंग एवं टेलरिंग विषय पर 22 नवंबर और मधुमक्खी पालन विषय पर 24 नवंबर से प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण सभी वर्गों जिसमें किसानों, युवाओं व ग्रामीण महिलाओं के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि इस प्रशिक्षणों में हिस्सा लेकर प्रतिभागी अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आमदनी में इजाफा करें।