आज की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 174 नकल के मामले दर्ज*

March 13, 2019

*आज की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 174 नकल के मामले दर्ज*
*- 09 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द*
*- 01 केंद्र अधीक्षक ड्यूटी से रिलीव*
*- 08 सुपरवाईज़र ड्यूटी से रिलीव*
*- 01 ऑब्जर्वर ड्यूटी से रिलीव*
*- ड्यूटी में कौताही बरतने वालों के विरूद्ध – कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाही*

रवि पथ ब्यूरो भिवानी, 13 मार्च, 2019

प्रदेशभर में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) की शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा विषय एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) की ललित कला (सभी विकल्प) विषय की परीक्षा 1540 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 212736 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा नकल के 174 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 01 केंद्र अधीक्षक, 01 ऑब्जर्वर ड्यूटी व 08 सुपरवाईज़र से रिलीव किए गए तथा 09 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक व सोनीपत के ग्रामीण/शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल का 01 केस पकड़ा तथा बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, एच.सी.एस. के उडऩदस्ते द्वारा सिवानी, झुप्पा, बहल व तोशाम के ग्रामीण/शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही थी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत एवं पलवल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 29 केस पकड़े तथा बोर्ड सचिव के विशेष उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला फरीदाबाद, हिसार, कैथल एवं सोनीपत के परीक्षा केंद्रों में नकल के 17 केस पकड़े। उन्होंने आगे बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ने 17 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 110 मामले दर्ज किए गए।
प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. भैंसवाल कलां-2 (बी-1), परीक्षा केंद्र एस.जे.एस. रा.क.व.मा.वि. सिलाना-1 (झज्जर), परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. डावला-1 (झज्जर), परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. सिसाना, परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. खरखौदा-2 (बी-2), संजय अत्री मैमोरियल व.मा.वि. खरखौदा-5 में संचालित सैकेण्डरी की परीक्षा का पेपर रद्द किया गया। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. खरखौदा-1 (बी-1) व परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. फरमाना-3 (सोनीपत) व उपायुक्त उडऩदस्ता भिवानी द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. कैरू-3 (बी-1) में संचालित सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का पेपर रद्द किया गया।
उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही के चलते खण्ड शिक्षा अधिकारी, खरखौदा के उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. खरखौदा-3 (बी-1) पर नियुक्त सुपरवाईज़र श्री आनंद कुमार एवं ऑब्जर्वर श्री राजेन्द्र सिंह कुंडु को, नियंत्रण कक्ष, गुरूग्राम उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. तावडू-5 (बी-1) पर नियुक्त सुपरवाईज़र श्री अनिल कुमार, जेबीटी, विश्वकर्मा स्कूल, तावडू एवं सुपरवाईज़र श्री ईरफान, जेबीटी, रा.व.मा. तावडू को, उपायुक्त उडऩदस्ता, भिवानी द्वारा परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. मंढौली कलां-1 (बी-1) में कार्यरत सुपरवाईज़र श्री कपिल कुमार, विज्ञान अध्यापक, आदर्श स्कूल मंढौली कलां को, उपमण्डल प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता, बहादुरगढ़ द्वारा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. छारा-1 से सुपरवाईज़र सुश्री अनिता, टीजीटी (गणित), रा.व.मा.वि. बामनौला को, जिला उपायुक्त, रोहतक उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. गांधी नगर, रोहतक-3 पर कार्यरत सुपरवाईज़र श्रीमती मुकेश, प्रवक्ता, जीव विज्ञान एवं सुपरवाईज़र श्रीमती सुनीता, प्रवक्ता, अर्थशास्त्र को, सहायक निदेशक (निदेशक) के उडऩदस्ते द्वारा एस.जे.एस. रा.क.व.मा.वि. सिलाना-1 (झज्जर) पर नियुक्त सुपरवाईज़र श्री मनोज कुमार, लैब अटैंडेट, रा.व.मा.वि. सौलदा को कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष, गुरूग्राम उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. जाकुबपुरा, गुरूग्राम-5 (बी-1) पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता, रा.व.मा.वि. कादीपुर को कार्यभार मुक्त किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेशभर में चल रही वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 के दौरान ड्यूटी पर कौताही बरतने के कारण रिलीव किए जा रहे सुपरवाईज़रों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिख दिया गया है।