सुबह के सत्र में 7292 तथा सायंकाल के सत्र में 7418 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

January 9, 2021

सुबह के सत्र में 7292 तथा सायंकाल के सत्र में 7418 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रोंं का दौरा कर लिया प्रंबधों का जायजा

हिसार, 09 जनवरी  रवि पथ :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा कड़े प्रबंधों के बीच आयोजित की गई। सुबह व सांय के सत्रों में आयोजित सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना की गई। परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग तथा हैंड सैनिटाइज करवाने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश करवाया गया। सुबह के सत्र में 7292 तथा सायंकाल के सत्र में 7418 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ग्राम सचिव परीक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रोंं का दौरा कर प्रंबधों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की।


परीक्षा के लिए एडीसी अनीश यादव को ओवर ऑल इंचार्ज, एसडीएम अश्वीर नैन को नोडल अधिकारी तथा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए 24 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला की और नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा एचएसएससी की ओर से भी प्रतिनिधियों की तैनाती की गई थी। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सामग्री को खोलने-बंद करने तथा परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी करवाई गई। रविवार को भी सुबह व सांय के सत्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।