ग्राम सचिव पद के लिए 9 व 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ली बैठक।

December 30, 2020

ग्राम सचिव पद के लिए 9 व 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ली बैठक।

हिसार, 30 दिसंबर रवि पथ :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 9 व 10 जनवरी को आयोजित की जाने वाली ग्राम सचिव की परीक्षा की तैयारियों व जरूरी प्रबंधो को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा व एचएसएससी के सदस्य अमरनाथ सौदा भी उपस्थित थे। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने निर्देश दिए कि परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी व शैक्षणिक संस्थान संचालक एचएसएससी के दिशा-निर्देश की अक्षरक्ष पालना सुनिश्चित करें। परीक्षा के लिए एडीसी अनीश यादव ओवर ऑल इंचार्ज तथा एसडीएम अश्वीर नैन नोडल अधिकारी रहेंगें। उन्होंने कहा कि नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से परीक्षा के आयोजन के लिए सभी स्थानों पर डयूटी मजिस्ट्रेट व सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर की व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर जरूरी प्रबंध किए जाएंगे। किसी परीक्षार्थी को बुखार इत्यादि के लक्षण होंगे तो उसे अलग कमरे में बैठाया जाएगा। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही हैंड सैनिटाइज करवाए जाएंगे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी हाथों में दस्ताने पहनकर रोल नंबर आदि चेक कर सकेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रंबंध किए जाएंगे।। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा सामग्री को केंद्रों तक लाने-ले जाने के लिए भी कड़े प्रबंध होंगे।
बैठक में एचएसएससी के सदस्य अमरनाथ सौदा ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर एचएसएससी की ओर से जारी गाइडलाइन भेजी जाएगी, ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी गाइडलाइन की पालना को सुनिश्चित करेंगे। बिना पहचान पत्र के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 को ऑफिसियल वेबसाइट, hssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिये गये परीक्षा से सम्बन्धित निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा। परीक्षार्थी मोबाईल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक डिवाईस लेकर नहीं जा सकते। इसके अतिरिक्त अन्य कई चीजों को भी परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सामग्री को खोलने-बंद करने तथा परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इस अवसर पर एडीसी अनीश यादव, एएसपी उपासना, एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत, एसडीएम अश्वीर नैन, सीएमओ डॉ रत्ना भारती सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।