सामान्य पात्रता परीक्षा : उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों एवं अभ्यार्थियों की संख्या भिजवाने के दिए निर्देश

July 4, 2022

सामान्य पात्रता परीक्षा : उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों एवं अभ्यार्थियों की संख्या भिजवाने के दिए निर्देश

हिसार, 04 जुलाई  रवि पथ :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सितंबर मास में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी। पात्रता परीक्षा हेतु गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा शिक्षण संस्थाओं में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सोमवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) हेतु मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत दी। उन्होंने पात्रता परीक्षा को सुचारू ढंग से सपन्न करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने बताया कि हांसी स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों एवं अभ्यार्थियों की संख्या सहित रिपोर्ट एक सप्ताह के दौरान भिजवाने के भी निर्देश दिए।