एचएयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए 5282 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

September 19, 2021

एचएयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए 5282 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

कुलपति, कुलसचिव व ओएसडी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई परीक्षा

हिसार  19 सितम्बर  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में रविवार को विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज, कुलसचिव डॉ. कुलसचिव डॉ. एस.के. मेहता व ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया व परीक्षाओं का जायजा लिया। कुलपति ने उम्मीदवारों की सुविधा तथा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इन परीक्षाओं को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने व सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई थी। इस दौरान आयोजित प्रवेश परीक्षा में 5282 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
कोरोना महामारी की सभी हिदायतों का किया पालन
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सेनेटाइज कराया गया था और सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा गया था। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल व बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी ताकि परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। विश्वविद्यालय में लगाए गए साइन बोर्डों की वजह से किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने व फेस मास्क मुहैया करवाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में भेजा गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी सेनेटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष रूप से पालन किया गया।
बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय कोर्स व पीएचडी सहित अन्य कोर्सों के लिए हुई परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. पाहुजा ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय कोर्स, एमएससी मत्स्य विज्ञान, एमएससी मैथ, एमएससी मेडिकल, एमएससी नॉन मेडिक, एमएससी समाजशास्त्र, एम.टेक, पीएचडी व बीएससी कम्युनिटी साइंस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 5282 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय कोर्स के लिए 3094, एमएससी मत्स्य विज्ञान में 40, एमएससी मेडिकल में 516, एमएससी नॉन-मेडिकल में 127, एमएससी समाजशास्त्र में 25, एमएससी मैथ में 46, एम.टेक में 9, बीएससी कम्युनिटी साइंस में 178 व पीएचडी में 1247 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इन प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से बाहर के कर्मचारियों की परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई थी। उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिला संबंधी नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in and hau.ac.in पर निरंतर चेक करते रहें।