एचएयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज, सभी तैयारियां पूरी

September 18, 2021

एचएयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज, सभी तैयारियां पूरी

बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय कोर्स, एमएससी मैथ, पीएचडी, बीएससी मत्स्य विज्ञान आदि के लिए होगी प्रवेश परीक्षा

मत्स्य विज्ञान की प्रवेश परीक्षा सायंकालीन सत्र में दो से पांच बजे तक होगी

हिसार : 18 सितंबर  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए 19 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. महता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय सहित शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी की सभी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दौरान विभिन्न कोर्सों के लिए 6910 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। इस दौरान बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय कोर्स, एमएससी मैथ, पीएचडी, बीएससी मत्स्य विज्ञान आदि के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। बीएससी मत्स्य विज्ञान के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का समय सायंकालीन सत्र में दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक का होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में सभी हिदायतों, नियमों व शर्तों सहित सेंटर की जानकारी आदि को दर्शाया गया है। प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और कोरोना महामारी के चलते जारी हिदायतों का भी सही तरीके से पालन हो सके। सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सेनेटाइज कराया गया है। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद फेस मास्क मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा सके। प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर किसी परीक्षार्थी को कोई परीक्षा संबंधी परेशानी है तो वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए संपर्क नंबर से संपर्क कर सकता है। परीक्षा के लिए दी गई सभी हिदायतों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि इसके अलावा प्रवेश परीक्षा संबंधी नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चेक करते रहें।