प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर लिया जाए ऑब्जेक्टिव टाइप बोर्ड एग्जाम- कुंडू

February 18, 2021

प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर लिया जाए ऑब्जेक्टिव टाइप बोर्ड एग्जाम- कुंडू

बोर्ड परीक्षाओं के नए पैटर्न पर प्राइवेट स्कूल संघ ने जताई आपत्ति

18 फरवरी रवि पथ :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 10वीं व 12वीं कक्षा के एग्जाम पैटर्न पर गहरी आपत्ति जताई है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि इस एग्जाम पैटर्न के अनुसार बोर्ड परीक्षा के दौरान पहले 45 मिनट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र होगा, जिसे हल करने के लिए ओएमआर शीट दी जाएगी। इस पेपर में 30 से 40 प्रश्र होंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में एक प्रश्न के लिए दो मिनट दिए जाते हैं तो बोर्ड परीक्षा में बच्चों के साथ यह अन्याय क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय कम होने के कारण बच्चे अपना एग्जाम पूरा नहीं कर पाएंगे, जिसका सीधा प्रभाव उनके परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बोर्ड प्रशासन अपने बेतुके प्रयोगों से चर्चाओं में रहा है और अब नए एग्जाम पैटर्न से सीधे तौर पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि या तो इस परीक्षा का समय बढ़ाया जाए या इस परीक्षा को मुख्य परीक्षा में ही शामिल करते हुए समय की बाध्यता को समाप्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बोर्ड प्रशासन ने यह एग्जाम पैटर्न लागू किया तो बच्चों के साथ साथ अभिभावक व स्कूल संचालक भी विरोध करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी बोर्ड प्रशासन की होगी।