प्रदूषण मुक्त दीपावली अभियान को जन आंदोलन बनाए अध्यापक: आयुक्त

November 7, 2020

प्रदूषण मुक्त दीपावली अभियान को जन आंदोलन बनाए अध्यापक: आयुक्त

सरकार ने पटाखों व अतिशबाजी की बिक्री व चलाने पर लगया पूर्ण प्रतिबंध: अशोक गर्ग

उकलाना, 7 नवम्बर  रवि पथ :

जिला नगर आयुक्त अशोक गर्ग ने अध्यापकों से आहवान किया है कि वो प्रदूषण व शौर मुक्त दीपावली के लिए विद्यार्थिओं व समाज को जागरूक करें। चुंकि देश व विद्यार्थी अध्यापक समाज को अपना आर्दश व ईमानदार मानता है इसलिए यह हमारा नैतिक फर्ज बनता है कि हम प्रदूषण से होने वाले नुकसान को बताएं। वो आज राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल उकलाना मण्डी मे उपस्थित सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक व शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पराली जलाने व अन्य कारणों से हमारे की वायु खराब हो चुकी है। कोरोना काल में वायु प्रदूषण हृदय रोगी व बुजृगों को खतरनाक है। दीपावली पर होने वाली अतिशबाजी व पटाखों से होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए हमें जागरूकता अभियान चलाना होगा यही हमारा नैतिक व कानूनी फर्ज बनता है। हरियाणा सरकार ने अतिशबाजी प पटाखों की बिक्री, चलाने पर प्रतिबंद लगा दिया हे।
हम सब दीपावली के पावन त्योहार को प्रदूषण मुक्त मनाने के लिए स्कूलों में पोस्टर मंेकिग, नारा लेखन, प्रश्नौतरी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली आदि आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाएं।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने अध्यापकों का आहवान किया कि वे शिक्षण के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी बच्चों को दे। अध्यापकों का नैतिक व कानूनी फर्ज बनता है कि वे बच्चों को प्रदूषण मुक्त दीपावली के लिए जागरूक करें तथा विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधि आयोजित करे। इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य ने जिला नगर आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। मंच संचालन सहायक खंड संयोजक सत्यवान वर्मा ने किया।