प्रदेश भर में प्रथम आई बेटी लगा रही न्याय की गुहार, आगे पढ़ाई के लिए नहीं पैसे पापा की कटी जेब पुलिस नही कर रही कार्रवाई

September 3, 2020

प्रदेश भर में प्रथम आई बेटी लगा रही न्याय की गुहार, आगे पढ़ाई के लिए नहीं पैसे पापा की कटी जेब पुलिस नही कर रही कार्रवाई

किसान ओमप्रकाश अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए लेकर आया आढाई लाख, रस्ते में बेहोश कर चोरी किए रुपए

3 सितंबर ,उकलाना रवि पथ :

कक्षा 12वीं के कला संकाय में प्रदेश भर में प्रथम स्थान करने वाली चमार खेड़ा गांव की बेटी पल्लवी अब आगे पढ़ने के लिए बेबस नजर आने लगी है। पलवी ने बताया कि उसके पिताजी ओमप्रकाश राजस्थान में खेती बाड़ी का काम करते हैं और वहां से उसकी पढ़ाई के लिए अढाई लाख रुपए लेकर गांव चमार खेड़ा आ रहे थे कि सिरसा फतेहाबाद से हिसार के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता को नशा देकर वह रुपए चुरा लिए।
पल्लवी ने बताया कि यह मामला 27 जुलाई का है और 28 जुलाई को उन्होंने हिसार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पहले तो पुलिस ने उन्हें शिकायत दर्ज करने के नाम पर तंग किया और अब सवा महीना गुजर जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। इसके लिए उन्होंने डीजीपी हरियाणा पुलिस एवं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भी शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली चमार खेड़ा की छात्रा पल्लवी ने कहा कि अब उसकी पढ़ाई को आगे जारी रखना अब मुश्किल हो गया है। उसने कहा कि उसके पिताजी आढाई लाख रुपए लेकर उसके दाखिले के लिए घर आ रहे थे कि रास्ते में किसी ने नशीला पदार्थ देकर उसके रुपए छीन लिए। इसको लेकर उन्होंने हिसार पुलिस को शिकायत भी दी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और बेटियों को आत्मनिर्भर बनने की बात कह रही है तो ऐसे में बेटियां कैसे आत्मनिर्भर हो पाएंगी। पल्लवी ने कहा कि वह सरकार, गृह मंत्री और डीजीपी से निवेदन करती हैं कि हिसार पुलिस को तुरंत प्रभाव से इस मामले को हल करके उनकी रिकवरी करने के आदेश दिए जाएं।

पल्लवी के चाचा और शिकायतकर्ता ओमप्रकाश के छोटे भाई चितरंजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 27 जुलाई को जब यह घटना घटी तो उसके बाद 28 जुलाई को है हिसार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें सुबह से रात्रि 9:30 बजे तक चक्कर कटवाती रही और मामला दर्ज करने में आनाकानी करते रही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनसे कभी अढ़ाई लाख रुपए का ब्योरा मांगा तो कभी मोबाइल के बिल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने की बजाय उन्हीं के परिवार को तंग कर रही है। चितरंजन ने कहा कि पुलिस वाला काम भी अब उन्हें करना पड़ रहा है। क्योंकि फतेहाबाद सिरसा बस स्टैंड से सीसीटीवी फुटेज भी हम निकलवा कर पुलिस को दे रहे हैं इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

उकलाना मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के नेता सतपाल शर्मा ने कहा कि पुलिस का ढुलमुल रवैया सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को तुरंत प्रभाव से इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। सवा महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है उसको लेकर वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।