बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार देने की नीति के चलते युवाओं का व्यवस्था में विश्वास बहाल हुआ: डिप्टी स्पीकर

April 3, 2022

बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार देने की नीति के चलते युवाओं का व्यवस्था में विश्वास बहाल हुआ: डिप्टी स्पीकर

बहबलपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूटी देकर किया सम्मानित

हिसार, 3 अप्रैल रवि पथ :

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि सरकारी नोकरियों में राज्य सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के चलते हरियाणा के पढ़े-लिखे प्रतिभावान युवाओं को रोजगार मिला है। इससे सरकार की व्यवस्था में युवाओं का विश्वास बहाल हुआ है और उनका रुझान शिक्षा के प्रति बढ़ा है। वे रविवार को गांव बहबलपुर में हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूटी देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता भजन लाल ने की। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि युवाओं को शिक्षा के लिए दूरदराज ना जाना पड़े, इसके लिए प्रदेश में नए महाविद्यालय खोले जाने की पहल की गई थी, सरकार द्वारा अनेक दूरवर्ती स्थानों पर महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार से सरकारी स्कूलों के स्वरूप को बदलने के लिए भी सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जा रहे हैं, जहां गरीब बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के अवसर उपलब्ध होंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी प्ले स्कूल में बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की शुरुआत की गई है, इससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर अवसर तो मिलेंगे ही, साथ ही युवाओं को भी उच्च स्तरीय मेडिकल शिक्षा हासिल हो सकेगी। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाए, क्योंकि आने वाले समय में वही समाज आगे जाएगा, जो सबसे ज्यादा शिक्षित होगा। इसलिए माता पिता अपने बच्चों की शिक्षा पर अवश्य ध्यान दें। प्रदेश सरकार की बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने की नीति के चलते वंचित वर्गों के परिवारों के बच्चों को भी बड़ी सरकारी नौकरियां मिली है। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व ईश्वर मालवाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।