धनखड़ ने पिहोवा, कैथल,जींद और हांसी में किया चुनाव प्रचार

June 11, 2022

धनखड़ ने पिहोवा, कैथल,जींद और हांसी में किया चुनाव प्रचार

कमल के निशान पर छोटी सरकार बनाने को मतदाताओं से की अपील

ट्रिपल इंजन सरकार करेगी बेहतर तरीके से कार्य — बोले धनखड़

चंडीगढ़, 11 जून रवि पथ :

रात भर चली राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया की सफल निगरानी और सुबह होते ही अगले मिशन पर निकले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता जर्नादन ने दोबारा से भाजपा को सेवा करने का अवसर दिया है। अब शहरों में भी फिर से कमल के निशान पर छोटी सरकार बनाएं, ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार आपकी बेहतर ढंग से सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि शहर के मतदाता जागरूक और समझदार है। शहरी मतदाताओं को इस बात का पूरा ज्ञान और अनुभव है कि देश और प्रदेश की सरकार की तर्ज पर फिर से अपने- अपने शहर में भी कमल की सरकार बनने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। ट्रिपल इंजन की सरकार ज्यादा तीव्र गति से विकास कार्य करेगी। मोदी और मनोहर सरकार निरंतर आपके विश्वास पर खरी उतरते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से विकास और गरीब कल्याण के कार्य करी है।
धनखड़ ने शनिवार को चार जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने का आह्वान किया। धनखड़ ने पिहोवा में दो और कैथल, हांसी और जींद में एक-एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। भीषण गर्मी होने के बावजूद जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद धनखड़ ने कहा कि इस पसीने का इनाम आपको 22 जून को मिल जाएगा। जब शहर में आपके पसंद की और अपने कमल की सरकार बनेगी। धनखड़ ने कहा कि लोगों का मूड फिर से कमल की सरकार बनाने का है। सभी कार्यकर्ता अपने आप को मनोहर लाल और औमप्रकाश धनखड़ मानकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने में जुट जाएं। सेवा ही संगठन भाव से मेहनत करना भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है। धनखड़ ने जनसभाओं में लोगों को राज्यसभा चुनाव में प्रदेश के लोगों की पसंद के उम्मीदवारों की जीत पर बधाई दी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अपने शहर में जनता जर्नादन से आशीर्वाद लेकर कमल की सरकार बनाओ फिर यहीं आकर बधाई दूंगा। इसी बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने सिसाय बोलान में कौशल विकास भवन का शुभारंभ किया। जनसभाओं में प्रदेश के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, विधायक विनोद भ्याना,विधायक असीम गोयल, विधायक लीला राम गुर्जर, विधायक कृष्ण मिढ़ा,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र श्योराण, अमरपाल राणा, राजू मोर, अशोक गुर्जर, कैप्टन भूपेंद्र सिंह,सुरभि गर्ग, मीनू सेठी, अनुराधा सैनी ने जनता जनाद्र्घन से 19 जून को कमल का फूल खिलाने की अपील की।