सीबीएसई दसवीं के परिणाम में लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना के बच्चों ने लहराया परचम

July 22, 2022

सीबीएसई दसवीं के परिणाम में लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना के बच्चों ने लहराया परचम

96% के साथ दीक्षा बनी टॉपर

रवि पथ न्यूज़ :

सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसके अंदर नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि दीक्षा बरवाला ने 480 अंको के साथ 96% अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया। इसके साथ रिया उकलाना ने 94.6% स्नेहा बुड्ढाखेड़ा ने 94% दिव्या उकलाना ने 93.2% और तरुण भैरी अकबरपुर ने 90.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोटस इंटरनेशनल स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट प्राप्त की और बाकी सभी बच्चों ने भी अच्छे अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर स्कूल निदेशक महेंद्र कुनर ने दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को शुभ संदेश दिया और अपने अच्छे परिणामों को जिंदगी भर कायम रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त करने उपरांत सभी बच्चों, अभिभावकगण, लोटस स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ साथ प्रिंसिपल और सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी।

गणित  में 100 और हिंदी में 99 अंक किए प्राप्त

विद्यालय टॉपर दीक्षा ने गणित में पूरे 100 अंक प्राप्त किए और वहीं दिव्या उकलाना ने हिंदी विषय में भी 99 अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया।