सरकारी स्कूल नरवाना बारहवीं कॉमर्स संकाय के छात्र केशव ने लहराया परचम :-राजेन्द्र आजाद

October 4, 2022

सरकारी स्कूल नरवाना बारहवीं कॉमर्स संकाय के छात्र केशव ने लहराया परचम :-राजेन्द्र आजाद

रवि पथ न्यूज़ :

स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के विद्यार्थी केशव सुपुत्र संजीव मिश्रा ने कॉमर्स संकाय में संपूर्ण हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त करके नरवाना कस्बे को गौरवान्वित किया है। गत दिवस भिवानी में हुए राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह में हरियाणा के के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर और भिवानी बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह द्वारा केशव को सिल्वर मेडल प्रशस्ति पत्र और 31000 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।इस समारोह में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर ज्योति श्योकन्द ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र आजाद द्वारा की गई। इस खुशी के मौके पर केशव के माता पिता दादाजी और भाई बहन विशेष रूप से मौजूद रहे। इस खुशी के मौके पर केशव को विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह और मिष्ठान दे कर के सम्मानित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ ज्योति श्योकन्द ने कहा कि केशव ने अपने माता पिता के साथ विद्यालय, पूरे नरवाना उपमंडल और जिला जींद का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखने का काम किया है। इसके साथ साथ केशव को पढ़ाने वाले कॉमर्स के प्रवक्ता मक्खन सिंह और सुमन लता को बधाई देती हूं।मैं अपने शिक्षा जगत की तरफ से इस बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ताकि आने वाले समय में यह बच्चा बड़ा ऑफिसर बन कर के फिर से नरवाना और स्कूल का नाम रोशन करके हमें गौरवान्वित महसूस करवाने का काम करें।
विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र आजाद ने कहा बाकी बच्चों के लिए केशव प्रेरणा स्रोत बनकर ऊर्जा का स्रोत बनेगा। विद्यार्थी के माता पिता के संस्कार और संभाल के कारण तथा अध्यापकों के मार्गदर्शन में इस बच्चे ने ब्लॉक नरवाना का नाम हरियाणा स्तर पर चमकाने का काम किया है। मैं पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से केशव और उनके परिवार, और शिक्षकों को शुभकामनाएं संप्रेषित करता हूं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ ज्योति श्योकन्द, प्राचार्य राजेंद्र आजाद, सुमन लता, मक्खन सिंह, एन एस एस ऑफिसर ईश्वर सिंह, सीमा रामेश्वर राममेहर,जितेंद्र सैनी,श्रवण, रामफल सिंह,जगदीश,संगीता जेठी,अशोक गर्ग,सज्जन,नीलम देवी मौजूद रही।