केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं के लिए उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य : उपायुक्त

December 21, 2020

केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं के लिए उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य : उपायुक्त

हिसार, 21 दिसंबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्राप्त करने तथा संबंधित लाइसेंस व मंजूरी इत्यादि के लिए दुकानों, उद्योगों तथा उद्यम संस्थानों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। जिन संस्थानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे हरियाणा उधम मेमोरेंडम के पोर्टल एचएआरयूडीएचवाईएएमडॉटईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन पर अपना पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम’ पोर्टल लॉन्च किया है। इसके तहत दुकानों, सुक्षम, लघु, मध्यम तथा बड़े उद्योगों को सरकार की ओर से एकीकृत तरीके से अनुमति और सेवाएं प्रदान की जा रही है। पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रत्येक उद्यम को एक यूनिक एचयूएम नंबर जारी किया जाएगा। पंजीकरण के लिए उद्यमों को बुनियादी विवरण भरना होगा।


इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला उद्योग केदं्र के सयुंक्त निदेशक इतबार सिंह ने बताया कि एचयूएम यूनिक आईडी हरियाणा के संबंध में सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो कि भविष्य में बेहतर योजना बनाने में सहायक सिद्घ होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।